रिजल्ट की मांग को लेकर सड़कों पर उतरी नर्सिंग छात्राएं

Nursing Students, Demand, Results, Memorandum, Haryana

डीसी के माध्यम से सरकार को सौंपा ज्ञापन, रिजल्ट नहीं आया धरने की चेतावनी

  • एसएफआई के बैनर तले किया प्रदर्शन

भिवानी (सच कहूँ न्यूज)। भिवानी में शुक्रवार को एएनएम व जीएनएम द्वितीय वर्ष की छात्रों ने रिजल्ट व परिक्षाएं करवाए जाने की मांग को लेकर एसएफआई के बैनर तले जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने शहर में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उपायुक्त के माध्यम से सरकार को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि जल्द ही अगर सरकार ने उनका रिजल्ट निकालने के आदेश नहीं दिए तो वे आंदोलन की ओर रुख करेंगी।

जीएनएम द्वितीय वर्ष की छात्राओं का कहना था कि उनका दूसरा वर्ष खत्म होने को है, लेकिन अभी तक प्रथम वर्ष का रिजल्ट नहीं आया। जिस कारण उनका भविष्य अंधकारमय लग रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार जल्द ही उनका रिजल्ट निकालने के लिए यूनिवर्सिटी को आदेश देने की मांग की, ताकि रिजल्ट घोषित हो और वे अपना भविष्य के बारे में कुछ सोच सकें। छात्राओं ने शहर में जोरदार प्रदर्शन कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और उपायुक्त के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की है कि सरकार जल्द ही उनकी मांगों बारे विचार करके पूरा करें अन्यथा वे आंदोलन का बिगुल बजा देंगी।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।