Rajasthan : लेडी वार्ड बॉय जहर खुरानी मामले में नर्सिंग ऑफिसर गिरफ्तार

Tarn Taran News
Tarn Taran News: तरनतारन में हेरोइन के साथ नार्को तस्कर गिरफ्तार

Ward boy molestation case: जयपुर/चूरू (सच कहूं न्यूज)। चूरू के राजकीय भरतीया हॉस्पिटल में वार्ड बॉय से छेड़छाड़, बदसलूकी के मामले में पुलिस ने नर्सिंग ऑफिसर सुभाषचंद्र सिहाग(43) निवासी राजपुरा थाना तारानगर को गिरफ्तार कर लिया है। एसपी जय यादव ने बताया कि राजकीय भरतीया अस्पताल में एनजीओ के तहत वार्ड बॉय के पद पर कार्यरत एक महिला द्वारा 17 अगस्त को अपने निवास स्थान पर जहरीला पदार्थ खा लिया था, जो अभी चूरू के डीबीएच हॉस्पिटल में भर्ती है। Churu News

आरोपी नर्सिंग ऑफिसर सुभाषचंद्र सिहाग के विरुद्ध 18 अगस्त को थाना दुधवाखारा पर मुकदमा दर्ज हुआ था। इसमें बार्ड बॉय से अश्लील हरकत, छेड़छाड़ करना, पीछा करना एवं किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देने के संबंध में बीएनएस की संबंधित धाराओं एवं एससी एसटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की जांच सीओ चूरु को सौंप आरोपी की तलाश के लिए टीम का गठन किया गया। गठित टीम ने आरोपी सुभाष चंद्र सिहाग को दस्तयाब किया गया है। Churu News

Rajya Sabha Bypoll: राज्यसभा सदस्य के लिए भाजपा उम्मीदवार रवनीत बिटटू ने भरा नामांकन