मंगलवार को पानीपत में 939 रिकवर हुए जबकि नए मामले 478 आए
-
पिछले 24 घंटे में ज़िला में 6 दुखद मृत्यु भी हुई
पानीपत। पानीपत जिला में कोरोना को हराकर स्वस्थ होने वाले व्यक्तियों की संख्या लगातार पांचवें दिन मंगलवार को भी नए संक्रमित मामलों से ज्यादा आ रही। मंगलवार को जिला में 939 व्यक्ति रिकवर होकर स्वस्थ हुए जबकि 478 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं। जिला के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार कुल एक्टिव केसों की संख्या 6128 है, इन आंकड़ों से लगता है कि पानीपत जिला वासियों का होम आइसोलेशन में विश्वास बढ़ा है।
कोरोना पर नियंत्रण के लिए पानीपत जिला में टीकाकरण पर भी जोर दिया जा रहा है
उपायुक्त धर्मेन्द्र सिंह ने सभी पानीपत जिला वासियों से अपील की है कि वे महामारी के चक्र को तोड़ने के लिए अपने घरों के भीतर ही रहें और बहुत जरूरी होने पर अगर घर से बाहर निकले तो नाक और मुंह को कवर करते हुए फेस मास्क अवश्य लगाएं तथा एक दूसरे के बीच 2 गज की दूरी का ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि इस मामले में पानीपत वासी काफी जागरूक भी हुए हैं जिसकी वजह से अब नए केसों में धीरे-धीरे कमी आ रही है।
सिंह ने कहा कि पानीपत में होम आइसोलेशन में रह रहे ऐसे मरीज जिन को ऑक्सीजन की आवश्यकता है, उनके घर द्वार पर ऑक्सीजन रिफिल पहुंचाई जा रही है। जिला रेड क्रॉस सोसाइटी और स्वयंसेवी संस्थाओं के वालंटियर इस कार्य में लगे हुए हैं। उन्होंने विश्वास दिलाया कि जिला में जिन लोगों को वास्तव में ऑक्सीजन की आवश्यकता है उन तक ऑक्सीजन अवश्य पहुंचाई जाएगी। इसके लिए प्रक्रिया का सरलीकरण कर लिया गया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।