नयी दिल्ली। कोरोना की चपेट में आये लोगों की जांच में तेजी एवं समुचित उपचार से इस बीमारी को मात देने वालों की संख्या निरंतर बढ़ रही है जिससे अब तक के संक्रमण के 73.70 लाख मामलों की तुलना में सक्रिय मामले घटकर आठ लाख हो गये हैं। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों में 70,348 कोरोना संक्रमितों के स्वास्थ्य में सुधार हुआ, जिन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। देश में अब तक 64,53,789 मरीज कोरोनामुक्त हो चुके हैं। इसी अवधि में 63,371 लोगों के कोरोना से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद संक्रमण का आंकड़ा 73,70,478 हो गया है।
कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी आने के कारण सक्रिय मामले 7862 घटकर 8,04,528 हो गये। कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे क्रम पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या 79,79,448 है और इस हिसाब से भारत अब केवल 6.08 लाख ही पीछे हैं। वहीं मृतकों की संख्या के लिहाज से यह अमेरिका और ब्राजील के बाद तीसरे स्थान पर है। अमेरिका और ब्राजील में क्रमश: 2.17 लाख और 1.52 लाख से अधिक कोरोना की महामारी में कालकवलित हो चुके हैं जबकि भारत में पिछले 24 घंटों के दौरान 895 और संक्रमितों की मृत्यु के साथ इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 1,12,161 हो गयी है।
देश में अभी सक्रिय मामलों का प्रतिशत 10.92 और रोगमुक्त होने वालों की दर 87.56 प्रतिशत है जबकि मृत्यु दर 1.52 फीसदी रह गयी है। कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान सक्रिय मामले 3825 कम होकर 1,92,936 रह गये हैं जबकि 337 की मौत होने से मृतकों की संख्या 41,196 हो गयी है। इस दौरान 13,714 लोग संक्रमणमुक्त हुए जिससे स्वस्थ हुए लोगों की संख्या बढ़कर 13,30,483 हो गयी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।