देश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 6000 के पार

Coronavirus
file photo

199 लोगों की हुई मौत

नयी दिल्ली। देश में कुछ दिनों से कोरोना संक्रमण के नए मामलों में जो बढ़ोत्तरी देखी जा रही थी उसमें फिलहाल थोड़ी कमी आई है और अब तक कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के कुल मरीजों की संख्या 6412 हो गई है। अब तक कुल 199 लोगों की मौत हुई है तथा कोरोना वायरस के 504 मरीज (एक प्रवासी समेत) स्वस्थ हो गये हैं जिन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। आंकड़ों के अुनसार देश में कोरोना के कुल सक्रिय मामलो की संख्या 6412 है। अब तक कुल 199 लोगों की मौत हुई है। महाराष्ट्र के गृह विभाग ने अगले आदेश तक मुंबई और पुणे में 5 जेलों को पूरी तरह लॉकडाउन करने के आदेश जारी किए।

  • केरल के तिरुवनंतपुरम में गुड फ्राइडे के दिन भी चर्च बंद रहे।
  • कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी धार्मिक स्थलों को बंद कर दिया गया है।
  • केरल कोरोना वायरस के 357 मामले सामने आ चुके हैं और 2 लोगों की मौत हो चुकी है।
  • देश की राजधानी में भी कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए कई इलाकों को सील कर दिया गया है।
  • दिल्ली के सदर बाज़ार इलाके को भी सील किया गया है।
  • दिल्ली पुलिस ने कल ड्रोन की मदद से जामा मस्जिद इलाके की निगरानी की।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।