कोरोना संक्रमितों की संख्या 96 लाख के करीब , स्वस्थ हुए 90 लाख

Coronavirus

नयी दिल्ली। देश में कोरोना के नये मामलों में कुछ दिनों से कमी के बावजूद संक्रमितों की संख्या 96 लाख के करीब पहुंच गयी है वहीं इस महामारी को मात देने वालों की संख्या भी लगातार बढ़कर 90 लाख से अधिक हो गयी है। पिछले पांच दिनों से कोरोना(Coronavirus) के नये मामले 40 हजार से नीचे आ रहे हैं तथा स्वस्थ होने वालों का अनुपात इससे अधिक है जिससे सक्रिय मामलों की दर कम होकर 4.35 प्रतिशत हो गयी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 36,595 नये मामले आये और संक्रमितों का आंकड़ा 95.71 लाख हो गया है।

इस दौरान 42,916 मरीज स्वस्थ हुए और इसी के साथ रिकवरी दर बढ़कर 94.20 प्रतिशत हो गयी । अब तक 90.16 लाख राेगी इस बीमारी को मात दे चुके हैं। नये मामलों की तुलना में कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या अधिक रहने से सक्रिय मामले 6861 कम हुए और इनकी संख्या घटकर 4.16 लाख रह गयी है। इसी अवधि में 540 और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,39,188 हो गया है और मृत्यु दर अभी 1.45 फीसदी है। पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र में सर्वाधिक 8066 मरीज स्वस्थ हुए , हालांकि सबसे अधिक 115 लोगों की मौत भी यहीं हुई।

राज्य में सक्रिय मामले कम होकर 86,612 रह गये हैं। मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 47,772 हो गया है, वहीं अभी तक 17 लाख से ज्यादा लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। केरल में स्वस्थ हुए मरीजों की संख्या 5.56 लाख से अधिक हो गयी तथा सक्रिय मामले 245 कम होकर 61,342 हो गये हैं जबकि 2329 लोगों की मौत हो चुकी है। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 1182 कम होकर अब 29,120 रह गयी है। वहीं अब तक 9424 लोग इस बीमारी से अपनी जान गंवा चुके हैं, जबकि 5.43 लाख से ज्यादा मरीज कोरोनामुक्त हुए हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।