दुनिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या 45 लाख के पार

Corona in India

न्यूयाॅर्क। दुनिया भर में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप निरंतर बढ़ता ही जा रहा है और अब तक 45 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं जबकि तीन लाख से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक विश्व में 45,31,811 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं जबकि 307001 लोगों की इस महामारी से मौत हो चुकी है।

Coronavirus

सीएसएसई के ताजा आंकड़ों के अनुसार अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 87 हजार को पार कर 87427 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 14 लाख का आंकड़ा पार कर 14,41,172 हो गयी है। इसके अलावा रूस, ब्रिटेन, स्पेन, इटली और ब्राजील ऐसे देश हैं जहां कोरोना संक्रमितों की संख्या दो लाख से अधिक है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।