राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमितों की संख्या 210 हुई

Coronavirus Patients

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में कोरोना वायरस पोजिटिव के छह नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 210 हो गयी है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार झुंझुनू में 20 मार्च को दुबई से आया 40 वर्षीय एक व्यक्ति और एक अन्य 48 वर्ष के तबलीगी जमाती की रिपोर्ट पोजिटिव आई है। बीकानेर में 25 वर्ष का जमाती पोजिटिव पाया गया है जबकि दौसा में पोजिटिव तबलीगी के सम्पर्क में आने पर 69 वर्षीय वृद्ध और एक 28 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पोजिटिव आई है।

अब तक भीलवाड़ा में 27, झुंझुनू में 18, जयपुर में 56 पोजिटिव

सूत्रों ने बताया कि जयपुर के घाटगेट में मेहरों का रास्ता, चौकड़ी रामचंद्र जी निवासी एक 82 वर्ष की एसएमएस अस्पताल मेंं मौत हो गयी। उसे चार अप्रैैल को भर्ती कराया गया था। उसकी बीमारी के विवरण की जानकारी ली जा रही है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अब तक भीलवाड़ा में 27, झुंझुनू में 18, जयपुर में 56, पाली में एक, प्रतापगढ़ में दो, सीकर में एक, जोधपुर में 17, डूंगरपुर में तीन, चुरु में 10, अजमेर मेंं पांच, टोंक में 17, भरतपुर में पांच, धौलपुर में एक, उदयपुर में चार, बीकानेर में चार, दौसा में तीन, बांसवाड़ा में दो और करौली मेंं एक पोजिटिव हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।