राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो हजार पार

Coronavirus

जयपुर। Rajasthan News Aaj Ki: राजस्थान में 36 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने से इसकी संख्या शुक्रवार को बढकर दो हजार हो गयी है। चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार आज राज्य की राजधानी जयपुर मे 13, कोटा में 18, झालावाड में चार, भरतपुर में एक नया कोरोना पाॅजिटिव मामला सामने आया हैं। इस दौरान राज्य में इस वैष्विक महामारी से एक बुजुर्ग की मौत हो जाने के बाद मृतकों की संख्या 29 पहुंच गयी है। सूत्रों के अनुसार जयपुर के जामवारामगढ निवासी 75 वर्षीय इस बुजुर्ग को गत 13 अप्रेल को कोरोना पाॅजिटिव आने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया था।

विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 106, अलवर में सात, बांसवाडा में 61, बाडमेंर में दो, भरतपुर में 107, भीलवाडा में 33, बीकानेर में 37, चुरू में 14, दौसा 21, धौलपुर में एक डूंगरपुर में पांच हनुमारगढ में दस, जयपुर में 753, जैसलमेर में 34, झालावाड 24, झुंझुनू में 41, जोधपुर में 310, करौली में तीन, कोटा में 140, नागौर में 93, पाली में दो, प्रतापगढ में दो, सवाई माधोपुर में आठ, सीकर मे चार, टोंक में 115, उदयपुर में चार पाॅजिटिव मामले सामने आये है। विभाग के अनुसार अब तक 69 हजार 764 सैंपल लिए जिसमें से 1964 पाॅजिटिव, 63 हजार 485 नेगेटिव तथा चार हजार 342 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।