राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की सख्या 13 हजार पार

Sirsa News
Coronavirus

जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजस्थान में सोमवार को 115 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद संख्या बढ़कर 13 हजार 96 हो गयी वहीं एक संक्रमित मरीज की मौत हो जाने के बाद मृतकों की संख्या 302 पहुंच गयी है। चिकित्सा विभाग द्वारा आज सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार सबसे अधिक भरतपुर में 68, राजधानी जयपुर में 21, झुंझुनू में आठ, टोंक में छह, दौसा एवं सिरोही में चार-चार, झालावाड में तीन, भीलवाडा में एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है।

Coronavirus

विभाग के अनुसार अब तक अजमेर मे 429, अलवर में 300, बांसवाड़ा में 90, बारां में 62, बाड़मेर में 143, भरतपुर में 1068, भीलवाड़ा में 193, बीकानेर में 132, बूंदी में 10ै, चित्तौडगढ़ में 201, चुरू में 192, दौसा में 92, धौलपुर में 187, डूंगरपुर में 388, श्रीगंगानगर में 26, हनुमानगढ़ में 43, जयपुर में 2594, जैसलमेर में 81, जालौर में202,झालावाड 345,झुंझुनू मेुं 244, जोधपुर में 2201 करौली में 44, कोटा में 548, नागौर में 554, पाली में 809, प्रतापगढ़ में 14, राजसमंद में 166, सवाई माधोपुर में 63, सीकर में 395, सिरोही में 312, टोंक में 187, उदयपुर में 604 कोरोना संक्रमित मरीज आये हैं। विभाग के अनुसार राज्य में अब तक कुल छह लाख नौ हजार 296 लोगों के सैंपल लिये, जिनमें 13096 पॉजिटिव तथा पांच लाख 94 हजार 991 नेगेटिव आये। राज्य में 1209 लोगों की रिपोर्ट आनी शेष है जबकि तीन हजार ऐक्टिव मामले हैं।

यह भी पढ़े- आपकी खूबसूरती को लगाए चार चाँद

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।