पाकिस्तान में कोरोना संक्रमितों की संख्या पांच हजार के पार

Coronavirus

इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है और संक्रमितों की संख्या 5030 हो गयी है तथा इससे अब तक 86 लोगों की मौत हो चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार रात यह जानकारी दी। पाकिस्तान का पंजाब और सिंध प्रांत कोरोना वायरस के केंद्र बने हुए हैं। दोनों प्रांतों में क्रमश: 2414 और 1318 संक्रमित मामलों की पुष्टि हो चुकी है। खैबर पख्तूनख्वा में 31 लोगों की मौत हो चुकी है और 697 लोग संक्रमित है, सिंध प्रांत में 28 और पंजाब में 21 लोगों की मौत हुयी है।

बलूचिस्तान में 220 और गिलगिट-बाल्टिस्तान में 215 मामलों की पुष्टि हुई है। राजधानी इस्लामाबाद में 113 संक्रमित और एक मौत हुई है। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 34 को कोराना संक्रमण हो चुका है। विभिन्न अस्पतालों में 4163 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 50 की हालत गंभीर है जबकि ठीक होने के बाद 762 लोगों को छुट्टी दे दी गई है। यह कुल संक्रमित रोगियों का 15.2 प्रतिशत है। मंत्रालय ने कहा कि देश में अब तक 57836 परीक्षण किए गये हैं और आने वाले दिनों में परीक्षणों की संख्या बढ़ाई जाएगी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।