हरियाणा में कोरोना संक्रमितों की संख्या 150 पार

viral patients increased due to increased chill

बुधवार को सामने आए 24 नए केस, सबसे ज्यादा 12 गुरुग्राम से

चंडीगढ़ (अनिल कक्कड़/सच कहूँ)। हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। प्रदेश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 153 पर पहुंच गया है। इनमें से जहां दो लोगों की मौत हो चुकी है, तो वहीं 18 लोग ठीक होकर घर लौट चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले नूंह जिले से सामने आए हैं। नूंह में अब तक कोरोना के 38 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं बुधवार को 12 नए मामलों के साथ गुरुग्राम फिर से दूसरे स्थान पर आ गया है और यहां कुल मामले 32 हो गए हैं। जबकि पलवल और फरीदाबाद में 28-28 सामने आए हैं। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक मंगलवार तक राज्य में संक्रमण के 129 मामले थे, लेकिन बुधवार को यह आंकड़ा 153 पर पहुंच गया है।

प्रदेश में संक्रमित जमातियों की संख्या बढ़ी

हरियाणा में कोरोना वायरस से संक्रमित मिले लोगों में जमात के सदस्यों की संख्या सबसे ज्यादा है। स्वास्थ्य विभाग के अनुसार संक्रमित जमातियों की संख्या 100 पार हो गई है। इनमें सबसे ज्यादा संख्या नूंह जिले की है। यहां कुल 37 जमाती संक्रमित हैं। इसके अलावा पलवल में 27, गुरुग्राम में 12, अम्बाला में 2, भिवानी में 2, कैथल में 1, फरीदाबाद में 17, चरखी दादरी 1, जींद 1, फतेहाबाद 1, सोनीपत 2 लोग संक्रमित हैं, जो मरकज से आए हुए थे। सभी धर्म प्रचार का काम कर रहे थे, जिन्हें अलग-अलग मस्जिदों व गांवों से पकड़ा गया है।

18 मरीज हुए ठीक

  • हरियाणा में अभी तक 18 मरीज ठीक होकर घर पहुंच चुके हैं। इनमें सबसे ज्यादा गुरुग्राम में ही हैं।
  • वहीं प्रदेश में कुल 13882 लोग सरकार ने निगरानी में रखे हुए हैं।
  • 2650 लोगों के सैंपल भेजे गए हैं जबकि 1885 लोगों के कोरोना सैंपल नैगेटिव आए हैं।
  • वहीं 612 लोगों के सैंपल रिपोर्ट अभी आना बाकि है।

17 जिलों तक पहुंचा कोरोना

प्रदेश में 17 जिलों तक कोरोना पहुंच गया है और बुधवार तक अंबाला में 3, भिवानी में 2, चरखी दादरी में 1, फरीदाबाद में 28, फतेहाबाद में 1, गुरुग्राम में 32, हिसार में 1, जींद में 1, करनाल में 5, कैथल में 1, नूंह में सबसे ज्यादा 38, पलवल में 28, पानपीत में 4, पंचकूला में 2, रोहतक में 1, सिरसा में 3 और सोनीपत में दो मामले सामने आ चुके हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।