देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3.21 लाख के करीब

Coronavirus cases spike in India - Sach Kahoon

नयी दिल्ली। देश में कोरोना वायरस संक्रमण के दैनिक मामलों में बहुत तेजी से वृद्धि हो रही है और पिछले 24 घंटों के दौरान कोराेना संक्रमण के सर्वाधिक 11929 नये मामले सामने आये हैं हालांकि इस दौरान मृतकों की संख्या शनिवार की तुलना में 75 कम होकर 311 रह गयी है। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान 11929 नये मामलों के साथ संक्रमितों की संख्या बढ़कर 320922 हो गयी। इस दौरान 311 लोगों की मौत से मृतकों की संख्या 9195 हो गयी। देश में इस समय कोरोना के 149348 सक्रिय मामले हैं, जबकि इस महामारी से निजात पाने वालों की संख्या सक्रिय मामलों की तुलना में 13031 अधिक 162379 है।

Coronavirus

महाराष्ट्र इस महामारी से देश में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 3427 नये मामले दर्ज किये गये हैं और 113 लोगों की मौत हुई है। इसके साथ ही राज्य में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 104568 तथा इस जानलेवा विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3830 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 1550 लोग रोगमुक्त हुए हैं जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 49346 हो गयी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।