राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 93 हजार से अधिक पहुंची

Coronavirus, Delta Plus Variant

जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना का कहर जारी है और आज सुबह इसके 721 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 93 हजार को पार गई वहीं सात मरीजों की और मौत होने से इससे मरने वालों का आंकड़ा भी 1158 पहुंच गया। चिकित्सा विभाग के अनुसार इन नये मामलों के साथ ही प्रदेश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 93 हजार 257 पहुंच गई। नये मामलों में सर्वाधिक 107 मामले जयपुर जिले में सामने आये हैं। इसके अलावा जोधपुर में 84, कोटा 89, अलवर 69, बीकानेर 39, बूंदी,नागौर एवं चित्तौड़गढ में 21-21, अजमेर 35, झालावाड़,बारां एवं पाली में 27-27, राजसमंद,चुरु एवं सिरोही में सात-सात, भीलवाड़ा 18, बाडमेर नौ, बांसवाड़ा 12, धौलपुर 14, उदयपुर एवं भरतपुर में 11-11, डूंगरपुर,जैसलमेर एवं गंंगानगर में 10-10, सवाईमाधोपुर पांच एवं हनुमानगढ़ में चार नये मामले सामने आये।

जोधपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 हजार 644 पहुंच गई जो प्रदेश में सर्वाधिक हैं। इसी तरह जयपुर में 13 हजार 143, अलवर 8488, अजमेर 4779, उदयपुर 2592, बाड़मेर 2383, भीलवाड़ा 2353, बीकानेर 4938, चित्तौड़गढ़ 1090, चूरू 1127, धौलपुर 2404, गंगानगर 755, झालावाड़ 1946, कोटा 6615, नागौर 2603, पाली 4334, राजसमंद 1332, सवाईमाधोपुर 607, बूंदी 804, सिरोही 1413 एवं बांसवाड़ा कोरोना के 745 मामले पहुंच गये। प्रदेश में जयपुर, अजमेर, बीकानेर, जालौर, झालावाड़, प्रतापगढ़ और सवाईमाधोपुर में एक-एक मरीज की और मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 1158 हो गया। इससे जयपुर में मृतकों की संख्या 289 पहुंच गई जो प्रदेश में सर्वाधिक हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।