राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या करीब 78 हजार पहुंची

711 new corona cases in Haryana, total number 34965, 421 deaths

जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना थमने का नाम नहीं ले रही है और आज सुबह इसके करीब छह सौ नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर लगभग 78 हजार पहुंच गई। चिकित्सा विभाग के अनुसार कोरोना के सुबह 595 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या 77 हजार 965 हो गई वहीं इसके आठ मरीजों की और मौत हो जाने से मृतकों का आंकड़ा भी बढ़कर 1025 पहुंच गया। इन आठ मृतकों में जयपुर में दो, सिरोही, टोंक, बाड़मेर, दोसा, बीकानेर एवं धौलपुर जिले में एक-एक मरीज शामिल हैं। नये मामलों में सर्वाधिक 110 मामले राजधानी जयपुर में सामने आये। इसी तरह कोटा में 85, उदयपुर 63, अलवर 61, अजमेर 47, पाली 40, जोधपुर 30, बीकानेर 29, डूंगरपुर 28, नागौर 23, झालावाड़ 20, भरतपुर एवं चित्तौड़गढ में 13-13, प्रतापगढ़ आठ, बाड़मेर सात एवं टोंक में पांच नये मामले सामने आये।

इससे जोधपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11 हजार 700 पहुंच गई जो प्रदेश में सर्वाधिक हैं। इसी तरह जयपुर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10 हजार 130 पहुंच गई। इसी प्रकार अलवर में संक्रमितों का आंकड़ा 7347 हो गया। प्रदेश में कोरोना की जाचं के लिए अब तक 22 लाख 54 हजार 613 लोगों का सैँपल लिया गया जिनमें 21 लाख 74 हजार 174 की रिपोर्ट नकारात्मक पाई गई जबकि 2474 की रिपोर्ट अभी आनी शेष है। हालांकि प्रदेश में अब तक 62 हजार 243 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और अब 14 हजार 697 एक्टिव मामले हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।