राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 91 हजार 678 पहुंची

Coronavirus

जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना का कहर जारी है और आज सुबह इसके 722 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या 91 हजार 678 पहुंच गई वहीं दस मरीजों की और मौत होने से इससे मरने वालों का आंकड़ा भी 1147 पहुंच गया। चिकित्सा विभाग के अनुसार नये मामलों में सर्वाधिक 108 मामले जयपुर जिले में सामने आये हैं। इसके अलावा जोधपुर में 81, कोटा 78, अलवर 64, बीकानेर 38, बूंदी 33, अजमेर 32, झालावाड़ 23, राजसमंद 31, सीकर 22, पाली एवं भीलवाड़ा 21-21, चित्तौड़गढ़ 20, बाडमेर 16, नागौर 15, बांसवाड़ा 10, धौलपुर 12, उदयपुर नौ, सिरोही आठ, गंंगानगर एवं चुरु मेंं सात-सात एवं सवाईमाधोपुर में छह नये मामले सामने आये।

Coronavirus

जोधपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 13 हजार 441 पहुंच गई जो प्रदेश में सर्वाधिक हैं। इसी तरह जयपुर में 12 हजार 824, अलवर 8367, अजमेर 4699, उदयपुर 2569, बाड़मेर 2364, भीलवाड़ा 2318, बीकानेर 4885, चित्तौड़गढ़ 1055, चूरू 1112, धौलपुर 2375, गंगानगर 734, झालावाड़ 1897, कोटा 6424, नागौर 2564, पाली 4291, राजसमंद 1317, सवाईमाधोपुर 597, प्रतापगढ 536, बूंदी 767, सीकर 2807, सिरोही 1398 एवं बांसवाड़ा कोरोना के 720 मामले पहुंच गये।

प्रदेश में जयपुर में तीन, बीकानेर में दो, अजमेर, अलवर, भरतपुर, चूरू एवं उदयपुर में एक-एक मरीज की और मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 1147 हो गया। इससे जयपुर में मृतकों की संख्या 288 पहुंच गई जो प्रदेश में सर्वाधिक हैं। इसी तरह बीकानेर में मृतकों की संख्या बढ़कर 82, अजमेर 77, भरतपुर 72, अलवर 30, उदयपुर 29 एवं चुरु में छह हो गई। राज्य में कोरोना की जांच के लिए अब तक 24 लाख 71 हजार 540 सैंपल लिये गये जिनमें 23 लाख 78 हजार 102 लोगों की रिपोर्ट नकारात्मक मिली जबकि 1760 लोगों की अभी रिपोर्ट आनी शेष हैं। हालांकि राज्य में अब तक 74 हजार 969 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और इनमें 73 हजार 823 को अस्पताल से छुट्टी दी जा चुकी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।