विश्व में कोरोना संक्रमिताें की संख्या साढ़े नौ करोड़ के पार

Coronavirus

वाशिंगटन/रियो डि जेनेरो/नयी दिल्ली। विश्व में जानलेवा कोरोना वायरस (कोविड-19) का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और अभी तक इससे साढ़े नौ करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं और इसके कारण 20 लाख से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक विश्व के 191 देशों में कोरोना वायरस से अब तक नौ करोड़ 50 लाख तीन हजार 533 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 20 लाख 29 हजार 938 लोग काल का ग्रास बन चुके हैं।

कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित अमेरिका में संक्रमितों की संख्या 2.39 करोड़ के पार हो चुकी है है, जबकि करीब 3.97 लाख से अधिक मरीजों की मौत हुई है। भारत में संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ पांच लाख 71 हजार 773 तक पहुंच गया है। कोरोनामुक्त होने वालों की संख्या एक करोड़ दो लाख 11 हजार 342 हो गयी है जबकि मृतकों का आंकड़ा 1,52,419 तक पहुंच गया है। ब्राजील में कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या 84.88 लाख के पार हो गयी है जबकि इस महामारी से 2.09 लाख से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 34.30 लाख से अधिक हो गयी है जबकि 64,601 लोगों की मौत हो गई है।

ब्रिटेन में 34.05 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं और 89,429 लोगों की मौत हुई है। फ्रांस में करीब 29.69 लाख से अधिक लोग इस वायरस से प्रभावित हुए हैं और 70,422 मरीजों की मौत हाे चुकी है। तुर्की में कोविड-19 से अब तक करीब 23.87 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं तथा 23,997 लाेग काल के गाल में समा गए हैं। इटली में अब तक 23.81 लाख से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हुए हैं और 82,177 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन में इस महामारी से अब तक 22.52 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 53,314 लोगों की मौत हुई है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।