विश्व में कोरोना संक्रमितों की संख्या 2.38 करोड़ के पार, आठ लाख से अधिक की मौत

Coronavirus

वाशिंगटन /रियो डि जेनेरो /नयी दिल्ली। विश्व में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (काेविड-19) के प्रकोप से संक्रमित होने वालों की संख्या 2.38 करोड़ के पार हो गयी है और इस महामारी की चपेट में आने से अब तक आठ लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना से विश्वभर में अब तक 23,821,321 लोग संक्रमित हुए हैं और 818,157 लोगों की मौत हुई है तथा डेढ़ करोड़ से अधिक लोग इस महामारी से निजात पा चुके हैं।

Corona cases in Rajasthan exceeded 64 thousand and the number of dead reached nine hundred

विश्व महाशक्ति माने जाने वाले अमेरिका में कोरोना से अब तक 5,777,684 लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 178,486 लोगों की मौत हो चुकी है। ब्राजील में अब तक 3,669,995 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 116,580 लोगों की मौत हो चुकी है। भारत में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 67,151 संक्रमण के मामले आने से संक्रमितों की संख्या 32,34,475 हो गयी है। वहीं इस दौरान 1058 लोगों की मौत होने से मृतकाें की संख्या 59,445 पर पहुंच गयी है।

देश में स्वस्थ होने वाले लोगों की कुल संख्या 24,67,759 हो गयी है। कोरोना के सक्रिय मामले एक बार फिर बढ़ गए है और अब यह संख्या 707,267 पर पहुंच गई हैं। रूस कोविड-19 संक्रमण के मामले में चौथे नंबर पर है और यहां इससे अब तक करीब 963,655 लोग प्रभावित हुए हैं तथा 16,524 लोगों ने जान गंवाई है। दक्षिण अफ्रीका में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है जिसके कारण कोरोना से संक्रमित होने के मामले में वह पांचवें स्थान पर पहुंच गया है। यहां इस वायरस से अब तक 613,017 संक्रमित हुए हैं तथा 13,308 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।