24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3604 नये मामले आए सामने (Corona in India)
-
22455 लोगों ने कोरोना को दी मात
नई दिल्ली (एजेंसी)। देश में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 3604 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 70, 756 हो गयी तथा इस दौरान 87 लोगों की मौत होने से मरने वालों का आंकड़ा 2293 पर पहुंच गया। संक्रमितों की संख्या 70 हजार के पार होने के साथ ही भारत 50 हजार से अधिक संक्रमण के आंकड़ों वाले देशों की सूची में 13वें स्थान पर पहुंच गया है।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार सुबह जारी आंकड़ों के मुताबिक देश के विभिन्न राज्यों तथा केंद्र शासित प्रदेशों में अब तक 70,756 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं तथा 2293 लोगों की मौत हुई है। (Corona in India) वहीं अब तक 22455 लोग इसके संक्रमण से पूरी तरह ठीक हुए हैं और उन्हें विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है। देश में कोरोना से सबसे अधिक महाराष्ट्र प्रभावित हुआ है और इसके कारण राज्य की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। महाराष्ट्र में 23401 लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं तथा 868 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं राज्य में 4786 लोग इसके संक्रमण से ठीक भी हुए हैं।
कोरोना से मृत शिक्षिका के परिवार को मिलेगा 1 करोड़
दिल्ली सरकार उत्तरी दिल्ली नगर निगम में अनुबंध पर कार्यरत शिक्षिका के परिवार को एक करोड़ रुपये की सम्मान राशि देगी। मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने मंगलवार को इसका ऐलान किया। मृतक शिक्षिका कोरोना योद्धा के तौर पर अपनी सेवाएं दे रही थीं। केजरीवाल ने कहा, ‘निगम के स्कूल की अनुबंध पर कार्यरत शिक्षिका श्रीमती बैकाली जी को सरकारी स्कूल में खाना बांटने के दौरान कोरोना हो गया, जिस कारण 4 मई को उनका देहांत हो गया।
- भगवान उनकी आत्मा को शान्ति दें।
- दिल्ली सरकार उनके परिवार को एक करोड़ रुपए की सम्मानजनक राशि देगी।
- मृतक शिक्षिक के पति की भी पिछले माह कोरोना से मृत्यु हो गई थी।
- उनके दो छोटे बच्चे हैं।
एयर इंडिया कर्मचारी कोरोना संक्रमित, मुख्यालय सील
सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया के दिल्ली स्थित मुख्यालय में एक कर्मचारी के कोविड-19 से संक्रमित होने के बाद मुख्यालय की इमारत को सील कर दिया गया है। सूत्रों ने बताया कि एयर इंडिया के यहाँ गुरुद्वारा रकाबगंज रोड स्थित मुख्यालय में कार्यरत एक कर्मचारी में कोरोना के लक्षण दिखने के बाद उसकी जाँच करायी गयी थी।
सोमवार शाम उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद इमारत को दो दिन के लिए सील कर दिया गया है।