देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या दो लाख के पार

Coronavirus in Assam

नयी दिल्ली। देश में कोराेना वायरस का कहर बहुत तेजी से बढ़ रहा है और पिछले 24 घंटों के दौरान सर्वाधिक 8909 नये मामले दर्ज किये जाने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या दो लाख के आंकड़े को पार कर गयी। केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमितों की संख्या बढ़कर 207615 हो गयी। इस दौरान 217 लोगों की मृत्यु के बाद कुल मृतकों की संख्या 5815 हो गयी। देश में अब तक कुल 100303 लोग स्वस्थ भी हो चुके हैं तथा सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 101497 हो गयी है।

Coronavirus

महाराष्ट्र इस महामारी से देश में सबसे अधिक प्रभावित हुआ है। राज्य में पिछले 24 घंटों में 2287 नये मामले सामने आये हैं और 103 लोगों की मौत हुई है जिसके साथ ही राज्य में इससे प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या बढ़कर 72300 तथा इस जानलेवा विषाणु से मरने वालों की संख्या बढ़कर 2465 हो गयी है। इस दौरान राज्य में 1225 लोग रोगमुक्त हुए है जिससे स्वस्थ होने वालों की कुल संख्या 31333 हो गयी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।