द. कोरिया में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10674

Coronavirus

सोल। दक्षिण कोरिया में पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस (कोविड 19) के 13 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 10674 हो गयी तथा इस दौरान दो और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 236 पहुंच गयी है। स्वास्थ्य मंत्रालय के महामारी नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने साेमवार को बताया कि संक्रमण के नये मामले लगातार तीसरे दिन भी 20 से कम रहे। रविवार को कोरोना के केवल आठ नये मामले सामने आये थे तो फरवरी मध्य के बाद तेजी से बढ़ रहे मामलों में सबसे कम संख्या थी। नये मामलों में सात विदेशों से आये मामले हैं।

इस बीच संक्रमित मरीजों के ठीक होने की संख्या में भी वृद्धि हो रही है और अब तक 8114 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में अब तक पांच लाख 40 हजार से अधिक कोरोना जांच किये जा चुके हैं तथा 11900 जांचों के परिणाम आने बाकी हैं। कोरोना के नये मामलों में कमी आने के बावजूद दक्षिण कोरिया ने सोशल डिस्टेंशिंग नियमों की अवधि पांच मई तक के लिए बढ़ा दी है लेकिन चर्चाें, जिम एवं पार्काें पर लगाये गये प्रतिबंधों में ढील भी दी है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।