पेरू में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1.70 लाख के पार, 4634 की मौत

Coronavirus

लीमा। पेरू में मंगलवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के 4563 नये मामले दर्ज किये जाने के कारण संक्रमितों की संख्या 1.70 लाख के पार पहुंच गई है। यहां अब तक इस जानलेवा विषाणु से 170039 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 128 और लोगों की मृत्यु होने के कारण मृतकों की संख्या 4634 हो गई है। पेरू के स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोविड-19 से सबसे अधिक प्रभावित राजधानी लीमा हुई है। यहां अब तक 103020 लोग इससे प्रभावित हुए हैं।

Coronavirus in Peru

इसके पाद पश्चिमी मध्यवर्ती प्रांत कैलाओ में 12495 लोग इसकी चपेट में आए हैं। मंत्रालय ने कहा, “इस समय कोविड-19 से संक्रमित 8868 लोग विभिन्न अस्पतालों में भर्ती है, जिनमें से 975 लोग गहन चिकित्सा कक्ष और वेंटिलेटर पर हैं।”

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।