राजस्थान में कोरोना के मामलों की संख्या 10 हजार 696 पहुंची

Coronavirus in India

जयपुर। राजस्थान में वैश्विक महामारी कोरोना के आज 97 नये मामले सामने आने से इनकी संख्या 10 हजार 696 पहुंच गई वहीं एक व्यक्ति की और मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 241 हो गई। चिकित्सा विभाग की सुबह साढ़े दस बजे जारी रिपोर्ट के अनुसार नये मामलों में सर्वाधिक 58 मामले अलवर में सामने आये, जिससे अलवर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकर 141 पहुंच गई। इसी तरह कोटा में 12, डूंगरपुर में छह, भरतपुर एवं जयपुर में चार-चार, बांसवाड़ा एवं सिरोही में तीन-तीन, बूंदी, झालावाड़ एवं पाली में दो-दो तथा बांरा में एक नया मामला सामने आया है। इससे जयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2230, भरतपुर में 676, कोटा में 524, डूंगरपुर में 380, बांसवाड़ा में 89, सिरोही में 203, झालावाड़ में 329, पाली में 593, बारां में 60 एवं बूंदी में सात हो गई।

Corona Cases

राज्य में अब तक जोधपुर में 1843, उदयपुर 587, नागौर 503, अजमेर 365, सीकर 284, चित्तौडगढ 195, टोंक 175, जालोर 169, भीलवाड़ा 170, राजसमंद 162, झुंझूनूं 161, बीकानेर 110, चुरु 154, बाडमेर 106, जैसलमेर 74, धौलपुर 69, दौसा 69, हनुमानगढ 30, सवाईमाधोपुर 40, करौली 29, प्रतापगढ 14 एवं गंगानगर में आठ कोरोना के मामले सामने आ चुके है। राज्य में सुबह प्राप्त रिपोर्ट में कोरोना से एक और मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 241 पहुंच गई। प्रदेश में अब पांच लाख छह हजार 784 लोगों के सैंपल लिये गये जिनमें चार लाख 91 हजार 233 मामलों की रिपोर्ट नकारात्मक मिली जबकि 4855 की रिपोर्ट अभी आनी शेष है। राज्य में अब तक सात हजार 814 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं जबकि इनमें 7450 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल चुकी है।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।