हरियाणा में कोरोना केसों की संख्या 10 हजार पार

Coronavirus

देश में नौवें नंबर पर पहुंचा राज्य

  • शनिवार को सामने आए 480 नए केस
  •  5 हजार 128 लोग ठीक होकर पहुंचे घर
  • 149 लोगों की हो चुकी है मौत
सच कहूँ/अनिल कक्कड़ चंडीगढ़। हरियाणा प्रदेश 10223 कोरोना केसों के साथ पूरे देश में नौवें नंबर पर आ गया है। प्रदेश में कोरोना केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है और शनिवार को कुल 480 नए मामले सामने आए, जिनमें सबसे ज्यादा 171 मामले गुरुग्राम से सामने आए। हरियाणा का एनसीआर इलाका कोरोना का हॉटस्पाट बना हुआ है, जहां पूरे प्रदेश की कुल संख्या 65 फीसदी के करीबन केस हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिए गए आंकड़े के अनुसार शनिवार को सबसे ज्यादा 171 मरीज गुरुग्राम से आए। जहां अब कुल मरीजों की संख्या 4307 हो गई है, उसके अलावा दूसरे नंबर पर 97 मरीजों के साथ फरीदाबाद है, जहां कुल संख्या 2100 हो गई है। वहीं सोनीपत में 71 नए मरीजों के साथ कुल संख्या 826 हो गई। प्रदेश में अब तक कोरोना से 149 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। शनिवार को 4 लोगों ने कोरोना के कारण अपनी जान गंवाई है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार प्रदेश में हर 10 दिन में केस डबल हो रहे हैं। और प्रदेश में इस समय 4946 एक्टिव मरीज हैं। प्रदेश में कुल 2 लाख 12 हजार 430 लोगों का कोरोना टैस्ट हुआ है जबकि 1 लाख 96 हजार 836 लोगों की रिपोर्ट नैगेटिव आई है। वहीं प्रत्येक 10 लाख लोगों पर 8390 कोरोना टैस्ट हो रहे हैं।
शनिवार को 239 मरीज ठीक हुए
शनिवार को कुल 239 मरीज कोरोना को हराकर अपने घरों को लौट गए। वहीं प्रदेश में कुल 5128 मरीज कोरोना को हरा कर डिस्चार्ज हो चुके हैं। गुरुग्राम से 2409, पुरीदाबाद से 707, सोनीपत से 424, झज्जर से 112, नूंह से 111, अंबाला से 153, पलवल से 142, पानीपत से 82, पंचकूला से 40, जींद से 36, करनाल से 107, यमुनानगर से 34, सरसा से 61, फतेहाबाद से 55, भिवानी से 81, रोहतक से 196, महेंद्रगढ़ से 96, हिसार से 94, रेवाड़ी से 12, चरखीदादरी से 43, कैथल से 52, कुरुक्षेत्र से 62 व विदेशी मूल के 19 लोग कोरोना को हरा कर डिस्चार्ज हासिल कर चुके हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।