नूंह की बेटी रुखसाना बनीं जज, खुशी की लहर

Nuh News
Nuh News : नूंह की बेटी रुखसाना बनीं जज, खुशी की लहर

…तब शादी हो जाती तो अब जज नहीं बन पाती रुखसाना | Gurugram News

  • रुखसाना ने पश्चिम बंगाल में न्यायिक परीक्षा में लिया तीसरा स्थान | Gurugram News

गुरुग्राम/नूंह (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा)। Nuh News: भले ही नूंह (मेवात) क्षेत्र को पिछड़ा माना जाता हो, लेकिन वहां पर भी प्रतिभाओं की कमी नहीं है। संगीत, शिक्षा के क्षेत्र में कई युवाओं ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। अब इस सूची में क्षेत्र की रुखसाना का भी नाम जुड़ गया है, जिसने पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग की न्यायिक परीक्षा में तीसरा स्थान हासिल किया है। अब रुखसाना वहां पर जज बनकर फैसले करेगी। रुखसाना की इस उपलब्धि पर पूरे क्षेत्र को गर्व है। Gurugram News

नूंह जिला के गांव गांव सुनारी की रहने वाले रुखसाना ने 24 मार्च 2023 को पश्चिम बंगाल में न्यायिक परीक्षा दी थी। दो से 12 मई तक तो मुख्य परीक्षाएं हुई। 22 अप्रैल को रुखसाना का साक्षात्कार हुआ। मंगलवार को ही परिणाम घोषित हुआ है। रुखसाना के मुताबिक दसवीं कक्षा तक तो वह तावड़ू में ही मॉडल स्कूल में पढ़ी। उसने 12वीं कक्षा अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से पास की। दिल्ली स्थित जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय से एलएमएल की पढ़ाई की। वहां से एलएलबी भी की। रुखसाना ने बताया कि वर्ष 2021-22 में हरियाणा न्यायिक परीक्षा में भी रुखसाना का साक्षात्कार हआ था, लेकिन उसका चयन नहीं हो पाया। Gurugram News

सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक से बतौर मैनेजर रिटायर रुखसाना के पिता मोहम्मद इलियास का कहना है कि जब रुखसाना ने 12वीं पास की थी, जब उनकी पत्नी ने बेटी की शादी पर जोर दिया था। बेटी इस बात पर सहमत नहीं थी। उसने पढ़ाई जारी रखने की जिद की। बेटी का पढ़ाई के प्रति रुझान देखकर मां बेटी के फैसले से सहमत हो गई। उस समय लिया गया निर्णय आज पूरे परिवार ही नहीं पूरे क्षेत्र को गौरवान्वित कर रहा है। Gurugram News

यह भी पढ़ें:– अंबाला शहर में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की रैली होगी ऐतिहासिक: कृषि मंत्री कंवर पाल गुर्जर