NSUI Protest : जब ‘शोले’ के ‘वीरू’ के अंदाज में ओवरहेड टैंक पर चढ़े NSUI कार्यकर्ता और करने लगे ये मांग!

NSUI Protest : हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। एनएसयूआई के तीन कार्यकर्ताओं ने टाउन में टिब्बी रोड पर एफसीआई गोदाम के पास स्थित पानी के ओवरहेड टैंक पर चढक़र ‘शोले’ के ‘वीरू’ के अंदाज में छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग की। छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग लिखे पोस्टर हाथों में पकड़े छात्र नेता रोहित जावा, विपुल घोड़ेला व विनोद राव घंटों तक ओवरहेड टैंक पर डटे रहे। मौके पर पहुंचे टाउन थाना के पुलिस अधिकारियों ने समझाइश कर उन्हें नीचे उतारने का प्रयास किया। इन कार्यकर्ताओं के समर्थन में टंकी के पास एकत्रित छात्रों ने मांग के समर्थन में नारेबाजी भी की। NSUI Protest

छात्रसंघ चुनाव बहाली की मांग, आंदोलन तेज करने की दी चेतावनी

टंकी पर चढ़े छात्र नेता रोहित जावा ने कहा कि भाजपा ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले अपने घोषणा पत्र में छात्रसंघ चुनाव को बहाल करने का वादा किया था। लेकिन अभी तक इसको लेकर कोई निर्णय सरकार ने नहीं लिया है। छात्र शक्ति को सरकार की ओर से लगातार अनदेखा किया जा रहा है। भाजपा की सभी सरकारों की रीति-नीति रही है कि युवाओं को आगे न बढऩे दिया जाए।

चाहे वह शिक्षा का क्षेत्र हो, राजनीतिक क्षेत्र हो या व्यापारिक क्षेत्र। सरकार की इसी रीति-नीति के विरोध में आज प्रदेश भर में एनएसयूआई का कार्यकर्ता पानी के ओवरहेड टैंक पर चढक़र छात्रसंघ चुनावी बहाली की मांग कर रहा है। उन्होंने प्रदेश सरकार से मांग की कि युवाओं की आवाज को दबाने की बजाए छात्रसंघ चुनाव बहाल किए जाएं। अगर सरकार जल्द नहीं चेती तो आगामी दिनों में इससे भी बड़ा आंदोलनात्मक कदम उठाया जाएगा। NSUI Protest

Travel + Leisure world’s Best Awards 2024 : ट्रेवल प्लस लीजर अवार्ड में उदयपुर दुनिया का दूसरा…