एनएसएस इकाई ने मनाई विवेकानंद जयंती

Vivekananda-Jayanti

खरखौदा, सच कहूं न्यूज़,(हेमंत कुमार) रोहतक मार्ग पर स्थित कन्या महाविद्यालय में एनएसएस इकाई – एक और दो के द्वारा राष्ट्रीय युवा दिवस मनाया गयाl कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज प्राचार्या डॉ योग्यता मलिक ने किया। उन्होंने कहा कि यह दिन राष्ट्र के ऐसे युवाओं को समर्पित है जो भारत को बेहतर भविष्य देने की क्षमता रखते हैं और इसके लिए कार्य करते हैं। विश्व में भारतीय संस्कृति को स्थापित करने वाले महान आध्यात्मिक गुरु, समाज सुधारक और युवाओं के प्रेरणा स्त्रोत स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन करते हुए राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई 1 की प्रभारी डॉ प्रमिला ने स्वामी विवेकानंद जी के जीवन से जुड़ी रोचक और प्रेरणादायक बातें स्वयंसेविकाओं के साथ सांझा कीl उन्होंने बताया- जैसा तुम सोचोगे वैसे ही बनोगेl

खुद को निर्बल मानोगे तो निर्बल, सबल मानोगे तो सबल बन जाओगेl सभी युवा, स्वामी विवेकानंद जी की बातों से प्रेरणा लेकर एक नई ऊर्जा के साथ राष्ट्र निर्माण में सहयोग करने के लिए प्रेरित हुएl इस दिवस पर दोनों इकाइयों द्वारा स्लोगन राइटिंग कंपटीशन जिसका विषय था -“युवा शक्ति- देश का भविष्य” का आयोजन किया गयाl नारा लेखन में प्रथम – कुसुम, कीर्ति द्वितीय- निशा नीतू और तृतीय स्थान पर पारुल, स्वाति प्रियंका व सुचिता रही l प्रतियोगिता में विजेता स्वयंसेविकाओं को पुरस्कृत किया गयाl यूनिट 2 प्रभारी डॉ सुमन द्वारा सभी स्टाफ सदस्यों और स्वयंसेविकाओं का धन्यवाद करते हुए भविष्य में राष्ट्र निर्माण और सुनहरे भविष्य की कामना कीl