NSS Camp: सरसा (सच कहूँ न्यूज)। शाह सतनाम जी शिक्षण महाविद्यालय में चल रहा सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना कैंप का समापन हो गया। समापन समारोह की विधिवत शुरुआत कॉलेज प्रशासिका डॉ. चरणप्रीत कौर व प्राचार्या डॉ. रजनी बाला और राष्ट्रीय सेवा योजना के समन्वयक एवं प्रभारी संदीप सिंह ने किया गया। मंच का संचालन मंजीत कौर और करण पाल कौर के द्वारा किया गया। सात दिवसीय कैंप के दौरान स्वयंसेवकों व स्वयंसेविकाओं ने प्रथम दिन सुबह योगा सत्र, सफाई अभियान और साक्षरता अभियान चलाया। Sirsa News
दूसरे दिन समूह चर्चा जल बचाओ रैली, पर्यावरण शिक्षा पर समूह चर्चा, तीसरे दिन पौधारोपण,चौथे दिन सेमिनार बाल और महिला संरक्षण और उनके अधिकार हिंदी बनाम इंग्लिश भाषा पर वाद विवाद प्रतियोगिता, पांचवें दिन प्लास्टिक मुक्त समाज पर स्लोगन लेखन और रैली का आयोजन किया गया। छठे दिन योगा सत्र आत्मा का विस्तार के माध्यम से विभिन्न आसान करवाए गए। अंतिम दिन सांस्कृतिक कार्यक्रम और अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्वयं सेवकों को सम्मानित भी किया गया। कैम्प के प्रथम दिन से अंंतिम दिन तक योगा और साक्षरता अभियान कार्यक्रम प्रतिदिन चलाया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन
इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, इसमें पूजा, पारसी और महक ने नृत्य के माध्यम से समा बांध दिया। कविता के माध्यम से आशीष कुमार ने सात दिन कैम्प की यादों को प्रस्तुत किया। संदीप सिंह ने विचार शक्ति पर भाषण दिया। हसनप्रीत कौर और गुरप्रीत सिंह ने अपनी कविता नशा एक अभिशाप पर अपने विचार रखे। कैम्प समन्वयक एवं प्रभारी संदीप सिंह के द्वारा सात दिवसीय रिपोर्ट प्रस्तुत की गई। कैम्प का सबसे अच्छा स्वयं सेवक का खिताब करणपाल कौर को दिया गया।
छात्रों को संबोधित करते हुए प्रशासिका चरणप्रीत कौर ने कहा यह एक सामाजिक सेवा कार्यक्रम है, जिसका उद्देश्य युवाओं में सामाजिक सेवा की भावना विकसित करना है। उन्हें राष्ट्र निर्माण में योगदान करने के लिए प्रेरित करना है। एनएसएस विभिन्न पृष्ठभूमियों से आए युवाओं को एक मंच प्रदान करता है। जिससे उनमें सांस्कृतिक एकता, आपसी सहयोग और भाईचारे की भावना मजबूत होती है। इसलिए सभी छात्रों में काम करने का जनून होना चाहिए।
यह रहा परिणाम | Sirsa News
सात दिवसीय कैम्प में विभिन्न प्रतियोगिताएं करवाई गई। जिसमें समूह चर्चा में प्रीतम पाल कौर, अनुच्छेद लेखन में संदीप सिंह, संगोष्ठी में करणपाल कौर, नारा लेखन और वाद विवाद प्रतियोगिता में सुमन रानी प्रथम रही। कैंप में अच्छा प्रदर्शन करने वाले स्वयं सेवकों को प्राचार्या व प्रशासिका के द्वारा सम्मानित किया गया। Sirsa News
शाह सतनाम जी फुटबॉल चैंपियनशिप संपन्न, विजेता अंबाला, एमएसजी मीत फुटबॉल क्लब रहा रनरअप