Amritsar। बीती रात गांव कोहाली में एनआरआई के फार्म हाउस में गोलियां चलने का मामला सामने आया है। पीड़ित के अनुसार यह हमला उन पर पुरानी रंजिश के तहत हुआ है। पीड़ित परिवार ने बताया कि हमले से पहले उनके फोन पर अमेरिका नंबर से धमकी भरे फोन आ रहे थे।
Cbse Result 2023: सीबीएसई 12वीं का रिजल्ट जारी, 87.33% हुए पास, यहां चेक करें मार्क्स
प्राप्त जानकारी के अनुसार आस्ट्रेलिया निवासी तलबीर सिंह का गांव कोहाली में फार्म हाउस है। गत रात्रि जब वह अपने फार्म हाउस में बैठे थे तो इसी दौरान उनके ऊपर जानलेवा हमला हो गया। उन्होंने आरोप लगाया कि यह हमला उनके ऊपर गांव के नंबरदार रेशम सिंह ने अपने साथियों के संग मिलकर किया था। दूसरी ओर नंबरदार रेशम सिंह ने अपने ऊपर लगे आरोपों को बेबुनियाद व झूठा बताया है। उन्होंने बताया कि तलबीर सिंह का गांव के ही मिलखा सिंह के साथ पैसों को लेकर झगड़ा चल रहा है, जिसकी वजह से ये हमला उन पर हुआ है।
नंबरदार ने भी शिकायतकर्ता पर आरोप लगाते हुए कहा कि जब वह अपने घर जा रहे थे तो रास्ते में तलबीर सिंह ने उनकी गाड़ी को टक्कर मारकर उन पर गोलियां चलाई थी। तलबीर सिंह ने खुद ही अपनी गाड़ी व अपने घर में गोलिया चलाई हैं। उन्होंने बताया कि तलबीर सिंह एक आम आदमी पार्टी से संबंध रखता है और रंजिशन वो हमें फंसा रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शिकायतकर्ता तलबीर सिंह की शिकायत पर जब वो घटनास्थल पर पहुंचे तो हमलावर वहां से फरार हो चुके थे। जांच अधिकारी मुख्तयार सिंह ने बताया कि उन्हें फोन पर सूचना मिली थी कि तलबीर सिंह पर हमला हो गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच पड़ताल करके ही मामले की तह तक जाएगी और जो भी आरोपी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी।