इलेक्शन कमीशन आॅफ इंडिया ने चुनाव में एक नई टेक्नोलॉजी का (Mobile App Eection) इस्तेमाल की है। इसमें यूजर्स फेशियल रिकग्निशन के जरिए चुनाव में वोट डाल पाएंगे। साधारण शब्दों में कहें, तो आपको चुनाव में वोट डालने के लिए वोटर आईडी की जरूरत नहीं होगी। मतदाता चुनाव में मोबाइल ऐप और सेल्फी की मदद से वोट डाल पाएंगे। इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बैंग्लोर के पोलिंग बूथ में किया जा रहा है। इसके लिए यूजर्स को आॅफिशियल ऐप पर अपनी सेल्फी अपलोड करनी होती है। इसके लिए यूजर फेशियल रिकग्निशन तकनीक का इस्तेमाल कर सकता है। जब एक बार स्कैन सफलतापूर्वक हो जाएगा, तो वोट आपनी लाइन छोड़कर वोट डाल सकते हैं।
सुरक्षा को लेकर उठ रहे सवाल | Eection
यह पहला मौका है, जब इलेक्शन कमीशन आॅफ इंडिया की तरफ से फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। यह बिल्कुल हालिया लॉन्च डिजि यात्रा सर्विस की तरह है। इसमें यूजर फेशियल रिकग्निशन का इस्तेमाल करके एयरपोर्ट पर लाइन लगाने से बच जाते हैं। हालांकि डिजि यात्रा और कर्नाटक चुनाव में फेशियल रिकग्निशन के इस्तेमाल को लेकर सुरक्षा चिंताएं जाहिर की जा रही हैं। इलेक्शन कमीशन ने बताया कि पोलिंग बूथ के आसपास फेशियल रिकग्निशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया जा रहा है। ऐसे में कोई इसका गलत इस्तेमाल नहीं कर पाएगा।
यह भी पढ़ें:– लुधियाना में गैंगस्टर सुक्खा बाड़ेवालिया को गोलियों से भूना
फर्जी वोटिंग पर लगाम| Eection
कमीशन का कहना है कि सेल्फी का मिलान फेशियल रिकग्निशन सिस्टम से होगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन नहीं करना होगा। इससे फर्जी वोटिंग पर रोक लगाई जा सकेगी।
क्या करना होगा? Eection
इसके लिए यूजर्स को आॅफिशियल गूगल प्ले स्टोर या ऐपल ऐप स्टोर से चुनावना ऐप्लीकेशन डाउनलोड करना होगा।
इसके बाद यूजर्स को इपिक नंबर और मोबाइल नंबर ऐप में दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको ओटीपी से वेरिफाई करना होगा। जब यह प्रॉसेस पूरा हो जाएगा, तो आपको सेल्फी क्लिक करनी होगी और उसे ऐप पर अपलोड करनी होगी।