GPS-Enabled Water Tankers: अब नहीं करना होगा पानी का इंतजार! GPS ट्रैकिंग युक्त टैंकर पहुंचाएंगे हर घर पानी

Delhi News
GPS-Enabled Water Tankers: अब नहीं करना होगा पानी का इंतजार! GPS ट्रैकिंग युक्त टैंकर पहुंचाएंगे हर घर पानी

GPS-Enabled Water Tankers: नई दिल्ली। राजधानी में जल संकट से जूझ रहे लोगों के लिए एक राहतभरी पहल करते हुए दिल्ली सरकार ने रविवार को 1,111 जीपीएस युक्त पानी टैंकरों को सेवा में रवाना किया। इन टैंकरों की खासियत यह है कि ये आधुनिक ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम (जीपीएस) से सुसज्जित हैं, जिससे पानी की आपूर्ति में पारदर्शिता बनी रहेगी और पानी की चोरी व बर्बादी पर प्रभावी रोक लगेगी। Delhi News

यह पहल मुख्य रूप से उन क्षेत्रों के लिए शुरू की गई है, जहां अब तक पाइपलाइन के माध्यम से पानी की आपूर्ति नहीं हो पाई है या जल वितरण बेहद सीमित है। इन टैंकरों को बुराड़ी स्थित निरंकारी ग्राउंड से विधिवत हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर सांसद बांसुरी स्वराज सहित कई जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित रहे। पानी के इन टैंकरों की निगरानी के लिए एक अत्याधुनिक कमांड सेंटर की स्थापना भी बुराड़ी में की गई है। यहां से हर टैंकर की गतिविधि, रफ्तार और डिलीवरी समय पर सीधी नजर रखी जाएगी, ताकि यह सुनिश्चित हो सके कि पानी की आपूर्ति निश्चित स्थान और समय पर सुचारू रूप से हो।

जल वितरण को मजबूत बनाने का प्रयास

Delhi Ayushman Yojana: दिल्ली वासियों के लिए खुशखबरी! जल्द मिलेगा इस आकर्षक योजना का लाभ!

यह योजना न सिर्फ जल वितरण को मजबूत बनाने का प्रयास है, बल्कि राजधानी में जल संरक्षण, चोरी पर अंकुश और समान जल वितरण सुनिश्चित करने के लिए भी एक महत्वपूर्ण कदम है। जल मंत्री प्रवेश वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि, “हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इस संकल्प की ओर अग्रसर हैं कि देश के हर नागरिक तक समय पर और पर्याप्त मात्रा में स्वच्छ जल पहुंचे। यह सिर्फ पानी पहुँचाने की योजना नहीं है, बल्कि जवाबदेही और पारदर्शिता का प्रतीक है।”

भाजपा सांसद कमलजीत सहरावत ने भी इस योजना की सराहना करते हुए कहा कि, “गर्मियों में दिल्ली के नागरिकों के लिए पानी के टैंकर जीवनरेखा साबित होते हैं। अब इन टैंकरों में जीपीएस ट्रैकिंग सिस्टम की सुविधा से यह तय हो सकेगा कि किसी भी इलाके में जल संकट ना हो और समय पर लोगों तक पानी पहुंचे।” यह कदम निश्चित रूप से दिल्ली की जल आपूर्ति प्रणाली को आधुनिक और उत्तरदायी बनाने की दिशा में एक बड़ा प्रयास है। इससे आने वाले समय में राजधानी के हजारों परिवारों को जल संकट से राहत मिलेगी। Delhi News

Delhi: मुस्तफाबाद हादसे पर मोहन बिष्ट ने किया बड़ा खुलासा!