केंद्र सरकार की तरफ से 40 प्रतिशत दी जा रही सब्सिडी | Amritsar News
- करीब 500 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से पैसे कमाई भी करेंगी
अमृतसर (सच कहूँ न्यूज)। Amritsar News: अब महिलाएं खेतों में फसल और फलदार पेड़ों पर ड्रोन से दवाइयों की स्प्रे करेंगी। ड्रोन के माध्यम से जहां खेतों में स्प्रे का खर्च बचेगा, वहीं समय और पानी की बचत तो होगी ही। साथ ही ये महिलाएं दूसरे किसानों के खेतों में स्प्रे कर पैसे भी कमाएंगी।
बटाला के हलका फतेहगढ़ चूड़ियां के गांव रुपोवाली में गुरदासपुर, अमृतसर, तरनतारन, होशियारपुर जिलों की छह महिलाएं खास तौर पर बने कृषि पर आधारित ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग ले रही हैं। छह दिन पहले ही यहां यह ट्रेनिंग शुरु की गई है। यह ड्रोन खरीदने के लिए सरकार की तरफ से विभिन्न कैटेगिरी के लिए सब्सिडी भी दी जा रही है। महिलाओं के लिए केंद्र सरकार की तरफ से 40 प्रतिशत सब्सिडी, बीएससी एग्रीकल्चर करने वालों के लिए 50 प्रतिशत और सेल्फ हेल्प ग्रुप के लिए 70 प्रतिशत सब्सिडी दी जा रही है। Amritsar News
रुपोवाल में ड्रोन उड़ाने की ट्रेनिंग ले रही सिमरन कौर, इंद्रजीत कौर, जसबीर कौर, जगदीप कौर, जगजीत कौर, गुरबक्श कौर ने बताया कि उन्होंने हिसार में ड्रोन की बेसिक जानकारी लेने की 11 दिन की ट्रेनिंग ली थी। उसमें ड्रोन के कलपुर्जों की जानकारी और अन्य कई अह्म जानकारियों दी गई। अब डीजीआई (डॉयरेक्टर जनरल आॅफ सिविल एविएशन) की तरफ से उन्हें ड्रोन उड़ाने के लिए लाइसेंस मिल चुका है।
इस बार धान की फसल के दौरान वे अपने खेतों में तो स्प्रे कर फायदा उठाएंगी ही साथी इलाके में अन्य किसानों के खेतों में स्प्रे करने के लिए करीब 500 रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से पैसे कमाकर परिवार का साथ देंगी। इस ड्रोन को उड़ाने की ट्रेनिंग कोई भी ले सकता है। हालांकि किसानों, सेल्फ हेल्प ग्रुप और बीएससी एग्रीकल्चर कर चुके लोगों के लिए यह ट्रेनिंग फ्री है, लेकिन दूसरे व्यक्ति जो दसवीं पास हो उसे ट्रेनिंग के लिए 25 हजार रुपए देने होंगे तभी उसे डीजीआइ की तरफ से ड्रोन उड़ाने के लिए लाइसेंस मिल सकता है। Amritsar News
यह भी पढ़ें:– महिला की बनाई अश्लील वीडियों, मुकदमा दर्ज