अब अलग-अलग कूड़ा ही कलैक्ट करेंगे वेस्ट क्लैकटर

अब अलग-अलग कूड़ा ही कलैक्ट करेंगे वेस्ट क्लैकटर

हर वेस्ट कुलैक्टर को अलॉट होगी कम्पोस्ट पिट, गीले कूड़े से बनाई जायेगी खाद

फिरोजपुर (सतपाल थिन्द)। फिरोजपुर में मोहल्ला सोसायटियों के साथ जुड़े हुए डोर-टू-डोर वेस्ट क्लैक्टर अब केवल अलग-अलग कूड़ा ही कुलैक्ट करेंगे। लोगों को किचन वेस्ट व अतिरिक्त कूड़ा अलग -अलग रखना होगा, जिसे डोर-टू-डोर वेस्ट क्लैक्टर अलग -अलग स्थानों पर फेंकेंगे। डिप्टी कमिशनर चंद्र गेंद के नेतृत्व में जिले के सभी प्राईवेट वेस्ट क्लैक्टरों की एक बैठक हुई, जिसमें डिप्टी कमिशनर ने सभी वेस्ट क्लैक्टरों को कहा कि वह सिर्फ नगर कौंसिल की ओर से निर्धारित 12 स्थानों पर कूड़ा फेंकेंगे। इसके अलावा यदि किसी दूसरी जगह पर कूड़ा फेंक ा तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। व उनकी रेहड़ी भी जब्त होगी।

डिप्टी कमिशनर ने सभी कुलैक्टरों को बताया कि फिरोजपुर शहर में 60 कम्पोस्ट पिट तैयार हो गई हैं, जिसमें गीले कुड़े किचन वेस्ट) को फेंका जाएगा। एक निर्धारित समय के बाद इस वेस्ट की खाद बन जाती है, जिसे खेतों में इस्तेमाल किया जाता है। उन्होंने कहा कि कुछ समय बाद नयी कम्पोस्ट पिट तैयार की जा रही है व हर वेस्ट कुलैक्टर को एक -एक कम्पोस्ट पिट अलॉट कर दी जाएगी व कुलैक्टर को अपनी कम्पोस्ट पिट में किचन वेस्ट (गीला कूड़ा) फेंकना होगा। इस मौके नगर कौंसिल के सैनेटरी इंस्पेक्टर सुखपाल सिंह ने कहा कि सभी कुलैक्टर घरों से कूड़ा इकट्ठा कर सुबह 11 बजे से पहले-पहले निर्धारित 12 स्थानों पर फेंके , जिससे यहां से समय पर कूड़ा लिफ़्ट कर मैन डम्पिंग स्टेशन पर फेंका जा सके।