आधार के जरिए सिम लेने के लिए अब कराना होगा फेस ऑथेंटिकेशन

Now To Get The SIM Through The Base You Have To Do The Face Authentication

15 सितंबर से शुरू होगी ये व्यवस्था Now To Get The SIM Through The Base You Have To Do The Face Authentication

गैजेट डेस्क।

आधार नंबर जारी करने वाली संस्था यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI) 15 सितंबर से फेस ऑथेंटिकेशन का फीचर शुरू करने जा रही है। बता दें कि इस व्यवस्था को पहले नए सिम कार्ड रजिस्ट्रेशन के लिए ही शुरू किया जाएगा। इसके लिए सभी टेलीकॉम ऑपरेटर्स को UIDAI की तरफ से निर्देश जारी किए जा चुके हैं, की यदि अगर कोई टेलीकॉम ऑपरेटर्स बिना फेस ऑथेंटिकेशन के सिम कार्ड रजिस्टर करता है, तो उसपर जुर्माना भी लगाया जाएगा। आधार के फेस ऑथेंटिकेशन फीचर को पहले 1 जुलाई से शुरू किया जाना था, जबकि बाद में इसे बढ़ाकर 1 अगस्त कर दिया गया। लेकिन अब इस व्यवस्था को आने में कुछ समय और आगे कर दिया है जोकि बढाकर 15 सितंबर होगया है।

आधार से सिम लेने पर ही होगी ये व्यवस्था Now To Get The SIM Through The Base You Have To Do The Face Authentication

इस नई व्यवस्था के तहत नया सिम कार्ड रजिस्टर कराने के लिए फॉर्म में लगाए गए फोटो और फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए निकाले गए फोटो को मैच किया जाएगा। फोटो मैच होने पर ही सिम कार्ड रजिस्टर किया जाएगा। UIDAI के सीईओ अजय भूषण पांडे ने बताया कि ‘ये व्यवस्था (लाइव फेस फोटो को eKYC फोटो से मैच करने) सिर्फ उन्हीं मामलों में जरूरी होगी, जब नया सिम कार्ड जारी करने के लिए आधार का इस्तेमाल किया जाएगा। अगर किसी और डॉक्यूमेंट (जैसे-वोटर आईडी, लाइसेंस आदि से) से सिम कार्ड लिया जाता है, तो फिर ये व्यवस्था लागू नहीं होगी।’

ऐसा नहीं करने पर देना होगा जुर्माना : UIDAI ने एक बयान जारी कर बताया कि ‘नया सिम कार्ड जारी करने के लिए टेलीकॉम ऑपरेटर्स को हर महीने कम से कम 10% वेरिफिकेशन फेस ऑथेंटिकेशन के जरिए ही करने होंगे। अगर ऐसा नहीं होता है या इससे कम वेरिफिकेशन होते हैं, तो ऑपरेटर्स को हर सत्यापन के लिए 20 पैसे जुर्माना देना होगा।’

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।