Stubble Burning: अब पराली जलाने पर मिलेगी यह सजा!

Fatehabad News
Stubble Burning: भूना। पुलिस स्टेशन में सरपंचों की बैठक में पराली प्रबंधन को लेकर दिशा निर्देश देते थानाध्यक्ष प्रदीप श्योराण

Stubble Burning:भूना (सच कहूँ/संगीता रानी)। पराली जलाने पर अब लोगों को न सिर्फ कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा बल्कि जेल भी जाना पड़ सकता है। यह बात थानाध्यक्ष प्रदीप श्योराण ने मंगलवार को ब्लॉक के सरपंचों की बैठक में संबोधित करते हुए कही। बैठक में विभिन्न पंचायत के करीब 27 सरपंचों ने भाग लिया। Fatehabad News

एसएचओ ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट की कड़ी फटकार के बाद वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने बिल्कुल सख्त रुख अख्तियार कर लिया है। साथ ही पराली जलाने की घटनाओं पर पूर्णतया रोक लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसलिए सरपंच अपने- अपने गांवों में किसानों को समझा- बूझाकर पराली में लग रही आग की रोकथाम के लिए प्रशासन का सहयोग करें। सरपंचों का भी सामाजिक कर्तव्य बनता है कि पराली जलाने की घटनाएं पूरी तरह से खत्म करवाने में लोगों को जागरूक करें।एसएचओ ने बताया कि कई गांवों में चिट्टा स्मैक की तस्करी से संबंधित सूचनाएं आ रही है। इसलिए जो समाज को नशे में धकेल रहे है, ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस का सहयोग देकर तस्करों को सलाखों के पीछे भेजना चाहिए।

बैठक में सरपंचों को अपने-अपने गांव में अब सर्दी के मौसम का शुरू होते ही ठीकरी पहरा लगाने के भी दिशा निर्देश दिए गए। इस अवसर पर सब-इंस्पेक्टर पवन कुमार, सुरक्षा एजेंट वीरेंद्र सिंह ढिल्लों, घोटडू सरपंच गुलाब शर्मा,चंद्रावल सरपंच शैलेंद्र सिंह,चौबारा सरपंच जोगिंदर सिंह, दिगोह सरपंच हरसिमरत सिंह, भूंदड़ा सरपंच देवेंद्र सिंह, ढाणी सांचला सरपंच राजेंद्र सिंह,ढाणी भोजराज सरपंच प्रतिनिधि राजेश कुमार, टिब्बी सरपंच प्रतिनिधि सुशील बिश्नोई, भट्टू सरपंच प्रतिनिधि सुखविंदर सिंह,ढाणी गोपाल के सरपंच प्रतिनिधि रामकुमार गोदारा, दहमान सरपंच प्रतिनिधि मदन लाल यादव, जांडलीकला सरपंच प्रतिनिधि विजय कमांडो,जांडलीखुर्द सरपंच बलवंत सिंह, बुवान सरपंच प्रतिनिधि महेंद्र कंबोज, डूल्ट सरपंच प्रतिनिधि सुखविंदर ढिल्लों आदि मौजूद थे। Fatehabad News

‘अवैध प्लाटों’ की NOC को लेकर आया बड़ा अपडेट!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here