Bomb Threat: अब इन अस्पतालों को बम से उड़ाने की मिली धमकी, जारी है सर्च अभियान!

Chandigarh News
सांकेतिक फोटो

Bomb Threat : नई दिल्ली (एजेंसी)। दिल्ली के चार मशहूर अस्पताल दीप चंद बंधु, जीटीबी, दादा देव और हेडगेवार को मंगलवार को बम से उड़ाने की धमकी वाले ईमेल प्राप्त हुए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से दिल्ली फायर सर्विस का सर्च अभियान जारी है। Delhi News

वर्णनीय है कि रविवार को, दिल्ली के कम से कम 20 अस्पतालों, आईजीआई हवाई अड्डे और उत्तरी रेलवे के सीपीआरओ कार्यालय को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली थी, जिनमें मुख्य रूप से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के टर्मिनल-3, बुराड़ी अस्पताल, संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल, गुरु तेग बहादुर अस्पताल, बारा हिंदू राव अस्पताल, जनकपुरी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल, दीन दयाल उपाध्याय, डाबड़ी के दादा देव अस्पताल, गुरु नानक देव आई हॉस्पिटल से बम की धमकी के ईमेल मिली थी। इनमें अस्पतालों में नजफगढ़ में ग्रामीण स्वास्थ्य प्रशिक्षण संस्थान, वसंत कुंज में आईएलबीएस और सिविल लाइंस में अरुणा आसफ अली सरकारी अस्पताल भी शामिल थे।

”इस नरसंहार के पीछे ‘कोर्ट’ नाम का समूह है।”

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ये धमकियां यूरोप स्थित मेलिंग सेवा कंपनी ‘बीबल डॉट कॉम’ से मिली थीं। ईमेल्स में लिखा था, ‘‘मैंने आपकी इमारत के अंदर विस्फोटक उपकरण रखे हैं। वे अगले एक घंटे में विस्फोट कर देंगे। यह कोई खतरा नहीं है, आपके पास बम को निष्क्रिय करने के लिए कुछ घंटे हैं अन्यथा अंदर निर्दोष लोगों का खून बह जाएगा।’’ भवन आपके हाथ में होगा। इसमें कहा गया, ”इस नरसंहार के पीछे ‘कोर्ट’ नाम का समूह है।”

दिल्ली पुलिस को संदेह है कि ईमेल वीपीएन (वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क) या प्रॉक्सी सर्वर की मदद से भेजा गया था ताकि आईपी एड्रेस का पता न लगाया जा सके। कल भी बेंगलुरु के छह निजी अस्पतालों को ईमेल के जरिए जो बम की धमकी मिली थी वो अफवाह निकली। Delhi News

Income Tax Filing Avoid Mistakes: यदि आप भी भरते हैं इनकम टैक्स तो ना करें ये गलतियाँ!