मुम्बई (एजेंसी)। BCCI: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने घरेलू टूनार्मेंट विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में महिला और जूनियर क्रिकेट मैंच में प्लेयर ऑफ द मैच और प्लेयर ऑफ द टूनार्मेंट खिलाड़ियों को पुरस्कार राशि देने की घोषणा की है। बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर यह घोषणा करते हुए कहा, ‘हम घरेलू क्रिकेट टूनार्मेंट के माध्यम से महिला और जूनियर क्रिकेट में भी पुरस्कार राशि देने का मन बना लिया हैं। Cricket News
इसके अलावा विजय हजारे ट्रॉफी और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी अब प्लेयर ऑफ द मैच खिलाड़ी को पुरस्कार राशि दी जाएगी। हम सोच है कि घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को भी पहचान मिले। उल्लेखनीय है कि इससे पहले पिछले वर्ष बीसीसीआई ने सभी घरेलू टूनार्मेंट की पुरस्कार राशि भी बढ़ाने की घोषणा की थी। जैसे की रणजी ट्रॉफी विजेता टीम को पांच करोड़, दलीप ट्रॉफी विजेता को एक करोड़, ईरानी कप विजेता को 50 लाख, सीनियर महिला वनडे कप विजेता टीम को 50 लाख रुपये दिए जाते थे। वहीं उपविजेता और सेमीफाइनल में पहुंची टीमों को भी पुरस्कार राशि दी जाती थी। Cricket News
यह भी पढ़ें:– PAK vs BAN: टेस्ट मैच में धीमे ओवर रेट के लिए पाकिस्तान और बांग्लादेश पर लगा जुर्माना