10वीं व 12वीं की कक्षा की वार्षिक परीक्षा में बच्चों को मिलेगी राहत
-
50 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न के लिए दिए जाएंगे 45 मिनट : चेयरमैन
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने कहा कि अब सीबीएसई की तर्ज पर हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा अप्रैल माह में ली जाने वाली 10वीं व 12वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाओं का सैलेबस 30 प्रतिशत तक कम कर दिया है। इसके साथ ही सभी विषयों के प्रश्न पत्रों में से 50 प्रतिशत प्रश्न ऑब्जेक्टिव टाइप में रखे गए हैं। यह सभी बदलाव कोविड महामारी के चलते किए गए हैं। यह बात उन्होंने मंगलवार को 72वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भिवानी के हलवासिया विद्या विहार स्कूल में ध्वजारोहण के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही। बोर्ड चेयरमैन डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर की नीट व अन्य मैडिकल व इंजीनियरिंग संबंधी परीक्षाओं में भी सीबीएसई द्वारा कम किए गए 30 प्रतिशत सैलेबस के आधार पर परीक्षाएं होंगी।
उन्होंने कहा कि हरियाणा के बच्चे राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं में ना पिछड़े, इसी उद्देश्य से 30 प्रतिशत सैलेबस में कमी की गई है। बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि 10वीं 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के दौरान 50 प्रतिशत ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न के लिए सर्वप्रथम 45 मिनट दिए जाएंगे। उसके बाद ऑब्जेक्टिव टाइप उत्तर पुस्तिका को उपस्थित बोर्ड ड्यूटी कर्मचारियों व अधिकारियों द्वारा सील कर दिया जाएगा। इसके बाद बाकी सब्जेक्टिव टाइप 50 प्रतिशत परीक्षा पूरी की जाएगी।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।