अहमदाबाद (एजेंसी)। दिल्ली में 130 से ज्यादा स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी के कुछ दिनों बाद अहमदाबाद में भी तीन स्कूलों को सोमवार को ईमेल के माध्यम से बम से उड़ाने की धमकी मिली। पुलिस मामले की जांच कर रही है।डीसीपी कंट्रोल अहमदाबाद सिटी ने कहा, ”घबराने, बढ़ा-चढ़ाकर कहने की जरूरत नहीं है…5-6 स्कूलों को मेल के जरिए बम विस्फोट की धमकी दी गई है…हम जांच कर रहे हैं। बहुत ज्यादा प्रचार करने की जरूरत नहीं है… लोगों को घबराना नहीं चाहिए क्योंकि कल मतदान का दिन है।’’ Ahmedabad News
पुलिस ने बताया कि यह ईमेल 1 मई को दिल्ली के 131 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के कुछ दिनों बाद आया है। जिस ईमेल आईडी से दिल्ली एनसीआर के स्कूलों को उड़ाने की धमकी भरा पत्र भेजा गया था, वह ‘savariim@mail.ru’ है। ‘सवारीइम’ शब्द, जिसका अर्थ है… तलवारों का टकराना, एक अरबी शब्द है। इसका इस्तेमाल आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट द्वारा 2014 से इस्लामी प्रचार प्रसार के लिए किया जा रहा है।
ईमेल, व्लादिमीर पुतिन के नेतृत्व वाले देश का था | Ahmedabad News
वहीं दूसरी ओर गृह मंत्रालय (एमएचए) की ओर से एक आधिकारिक बयान जारी कर ईमेल को ‘धोखा’ बताया गया है। ‘‘घबराने की कोई जरूरत नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कि मेल एक धोखा है। गृह मंत्रालय ने एक आधिकारिक बयान में कहा, दिल्ली पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां प्रोटोकॉल के अनुसार आवश्यक कदम उठा रही हैं।’’ इसके बाद दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने बम की अफवाह वाले मेल के बाद अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया। पुलिस जांच में रूस से संबंध होने का पता चला है, क्योंकि जिस ईमेल आईडी से स्कूलों को धमकी भरे ईमेल मिले थे, वह व्लादिमीर पुतिन के नेतृत्व वाले देश का था।
दिल्ली सरकार ने भी एक एडवाइजरी जारी कर स्कूलों से अपने आधिकारिक ईमेल की नियमित रूप से निगरानी करने और किसी भी संभावित खतरे की तुरंत अधिकारियों को रिपोर्ट करने का आग्रह किया था। ‘‘शिक्षा निदेशालय, जीएनसीटी दिल्ली के तहत सरकारी/सरकारी सहायता प्राप्त और गैर सहायता प्राप्त मान्यता प्राप्त स्कूलों के स्कूल प्रशासकों/प्रबंधकों/प्रमुखों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि दिन के किसी भी समय स्कूल की आधिकारिक ईमेल आईडी पर ईमेल/संदेश प्राप्त हों, या स्कूल के समय के बाद, तो समय पर इसकी जांच की जाती है।’’ Ahmedabad News
ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 5 बच्चों की मौत, दो घायल