पाकिस्तान में अब चाय पर भी ‘आफत’

इस्लामाबाद (एजेंसी)। पाकिस्तान में लगातार घटते विदेशी मुद्रा भंडार को और कम होने से रोकने के लिए नागरिकों से कम चाय पीने की अपील की गयी है। बीबीसी ने वरिष्ठ मंत्री एहसान इकबाल के हवाले से कहा कि अगर आप दिन में कुछ कम प्याले चाय के पीते हैं तो पाकिस्तान का आयात बिल कम हो सकता है। इकबाल ने कहा कि पाकिस्तान का विदेशी मुद्रा भंडार घटकर अब दो माह से भी कम के आयात के लिए ही बचा है।

Pakistan

पाकिस्तान पिछले साल 600 मिलियन डॉलर की चाय आयात के साथ दुनिया का सबसे बड़ा चाय आयातक देश है। उन्होंने कहा, ‘मैं देश के नागरिकों से अपील करता हूं कि वे अपनी चाय की खपत को खत्म कर दें क्योंकि एक दो कप चाय के भी आयात हम कर्ज लेकर कर रहे हैं। सरकार पर आयात पर होने वाले खर्च को कम कर ज्यादा से ज्यादा पैसा देश में ही रखने का दबाव है। पिछले माह भी पाकिस्तान ने कई गैर जरूरी विलासितापूर्ण साजोसामान के आयात पर रोक लगा दी थी।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।