खेल विभाग द्वारा नियुक्त सरकारी प्रशिक्षकों के नेतृत्व में संचालित की गई है नर्सरियां
Haryana Khel Nursery Yojana 2025: सरसा (सच कहूँ/सुनील वर्मा)। खेल विभाग के निर्देशानुसार जिला खेल विभाग में कार्यरत प्रशिक्षकों की ओर से खेल नर्सरियों की शुरुआत कर दी गई है। जिले में एक रिहायशी खेल नर्सरी सहित कुल 21 खेल नर्सरियां 1 अपै्रल से शुरु हो गई है। 21 खेल नर्सरियों में 13 विभिन्न खेलों की खेल नर्सरियां शहीद भगत सिंह खेल परिसर में प्रशिक्षकों की ओर से संचालित की जा रही है। Haryana News
जबकि बाकी अलग-अलग जगह स्थापित खेल परिसरों में चालू की गई है। बता दें कि इस बार खेल विभाग की ओर से सभी जिलों में नियुक्त प्रशिक्षकों को प्रशिक्षण केंद्र और खेल नर्सरी संबंधित जिले के राजीव गांधी खेल परिसर व मिनी स्टेडियमों में चलाने के आदेश दिए थे। जिसके पश्चात इस बार सिर्फ राजीव गांधी खेल परिसर व मिनी स्टेडियमों में ही खेल नर्सरी संचालित की जा रही है।
कौन सी खेल नर्सरी कहां हो रही संचालित
खेल विभाग से मिली जानकारी मुताबिक शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में एथलेटिक्स, आर्चरी, बास्केटबॉल, बॉक्सिंग, क्रिकेट, फेंसिंग, हॉकी, जूडो, लॉन टेनिस, ताइक्वांडो, वॉलीबॉल, रेसलिंग की खेल नर्सरी शुरु की गई है। वहीं मिनी स्टेडियम करीवाला में बॉक्सिंग, चौधरी दलबीर सिंह इंडोर स्टेडियम सरसा में जिमनास्टिक, खेल परिसर वीरूवाला गुढ़ा में हैंडबॉल, राजीव गांधी खेल परिसर बालासर में हॉकी, गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियम डबवाली में कबड्डी व राजीव गांधी खेल परिसर कंवरपुरा में रेसलिंग की खेल नर्सरी चालू की गई है। वहीं हॉकी एस्ट्रो टफ जीवन नगर में हॉकी की रिहायशी खेल नर्सरी संचालित की गई है, जहां खिलाडिय़ों के रहने की व्यवस्था की गई है।
खेल नर्सरी में यह मिलती है सुविधा | Haryana News
खेल विभाग द्वारा संचालित खेल नर्सरी में एडमिशन लेने वाले खिलाडिय़ों को सरकार की ओर से विशेष छात्रवृत्ति दी जाती है। इनमें 9 से 14 साल के खिलाड़ी को प्रत्येक महीने 2 हजार व 15 से 19 साल के खिलाड़ी को 3 हजार रुपए महीना छात्रवृत्ति मिलती है। एक खेल नर्सरी में कम से कम उस खेल के 25 खिलाड़ी होने जरूरी है। छात्रवृत्ति के अलावा खेल नर्सरी में खिलाडिय़ों को खेल संबंधी सामान भी दिया जाता है। खिलाड़ी से कोई भी फीस इत्यादि नहीं ली जाती।
जिला खेल अधिकारी जगदीप सिंह ने बताया कि जिले में एक अपै्रल से अलग-अलग खेलों की 21 खेल नर्सरियां शुरु कर दी गई है। इन खेल नर्सरियों में खिलाडिय़ों को विशेष सुविधाएं मिलेगी। खिलाडिय़ों को इन नर्सरियों में दाखिला लेना चाहिए। Haryana News
खेलो इंडिया लघु केंद्र के लिए पूर्व एथलीट 11 तक कर सकते है आवेदन
सरसा (सच कहूँ न्यूज)। जिला खेल अधिकारी जगदीप सिंह ने बताया कि खेल विभाग के आदेशानुसार जिले में खेलो इंडिया लघु केंद्र स्थापित किया जाना हैं। इसके लिए पूर्व एथलीटों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। खेलो इंडिया लघु केंद्र के लिए आवेदन करने के इच्छुक पूर्व एथलीट अपना आवेदन पत्र भारतीय खेल प्राधिकरण उत्तरी क्षेत्रीय केंद्र जोशी चौहान बहालगढ़ सोनीपत के दिशा-निर्देशों के अनुसार 11 अपै्रल 2025 तक जिला खेल कार्यालय, शहीद भगत सिंह खेल स्टेडियम में जमा करवा सकते हैं। आवेदन करने वाले आवेदन का प्रारूप किसी भी कार्यालय दिवस में जिला खेल कार्यालय से प्राप्त कर सकता है। Haryana News
Global Pravasi Kabaddi League: कबड्डी लीग का शेड्यूल जारी, इस दिन होगा फाइनल मुकाबला