अब रात के अंधेरे में चकाचक होंगी शहरों की सड़क-गलियां

Streets Will Clean

स्थानीय नगर निकाय विभाग ने नगर निगम, नगर परिषद व नगर पालिकाओं को भेजा पत्र | Streets Will Clean

रोहतक (नवीन मलिक/सच कहूँ)। अब आपको शहर सुबह-सुबह चकाचक (Streets Will Clean)मिलेंगे, बाकायदा इसके लिए स्थानीय नगर निकाय विभाग ने सभी निगमायुक्त, परिषदों के अधिकारियों के साथ-साथ नगर पालिकों में भी इस संबंध में पत्र भेजा गया है। स्थानीय निकाय विभाग द्वारा भेजे गए पत्र में साफ कहा गया है कि इस योजना को लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश है कि रात्रि में मशीन या फिर मैनुअल तरीके से सफाई करवाई जाए, ताकि सुबह शहर चकाचक मिले। शहरों की रात्रि सफाई करवाने के लिए अब नगर निगम, नगर परिषदों व पालिका ने योजना बनानी शुरू कर दी है।

बताया जा रहा है कि पहले शहर का सर्वे करवाया जाएगा कि कौन-कौन सी जगह सफाई लिए अहम है और इसके बाद टेंडर आवंटित किए जाएंगे, हालांकि अभी भी कुछ बड़े शहरों में रात्रि सफाई करवाने की योजना चल रही है, लेकिन नगर परिषद व नगर पालिकाओं में इक्का-दुक्का जगह पर ही रात्रि में सफाई करवाई जाती है। लेकिन अब प्रदेश के सभी शहरों में रात्रि को सफाई करवाना जरुरी होगा। शहरी स्थानीय नगर निकाय विभाग ने प्रदेश के सभी निगमायुक्त, परिषदों व नगरपालिका अधिकारियों को पत्र भेजकर रात्रि में शहरों की सफाई करवाने के निर्देश जारी किये हैं और इस बारे में रिपोर्ट तलब की है।

स्वच्छता रैकिग में प्रदेश ने दूसरा स्थान

यह योजना स्वच्छता अभियान को लेकर शुरू की गई है। स्वच्छता रैकिग में प्रदेश ने दूसरा स्थान प्राप्त किया है और अब इसी को देखते हुए छोटे शहरों को भी स्वच्छता (Streets Will Clean)के मामले में आगे ले जाने के लिए रात्रि सफाई योजना शुरू की जा रही है। नगर निगम, नगर परिषद व नगर पालिकाओं ने स्वच्छता को अलग-अलग तरह के अभियान चलाए हुए है, जिसकी मासिक रिपोर्ट संबंधित अधिकारियों को भेजी जा रही है, लेकिन बार बार यह शिकायते मिल रही थी कि सुबह सुबह शहरों में कूडे के ढेर लगे रहते है और दोपहर तक सफाई हो पाती है।

जिसको लेकर लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है, जिसको देखते हुए अब पूरे प्रदेश में रात्रि को शहर को सफाई करवानी होगी। इससे पहले बडे शहरो में यह अभियान चल रहा है, जिसमें रोहतक, गुरूग्राम, फरीदाबाद, पानीपत, करनाल सहित कई शहर शामिल हैं, लेकिन अब छोटे शहरों में भी रात्रि को ही यह अभियान चलेगा।

क्या कहते हैं अधिकारी

नगर परिषद के अधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि स्थानीय निकाय विभाग की तरफ से रात्रि में शहरों की सफाई के लिए पत्र आ चुका है, जिसको लेकर योजना बनाई जा रही है और जल्द ही शहर का सर्वे कराया जाएगा कि कौन-कौन सी जगह पर सबसे अधिक सफाई की आवश्यकता है, पहले उन्हें प्राथमिकता दी जाएगी और इसके बाद शहर को योजना में शामिल किया जाएगा। हालांकि स्वच्छता को लेकर नगर निगम की तरफ से निर्देश जारी कर रखे है और कूडा फैलाने वालो के खिलाफ जुर्माने का भी प्रावधान रखा गया है। बैकेट हॉल, धर्मशाला व होटल संचालकों को सफाई व्यवस्था को लेकर नगर निगम की तरफ से कड़े निर्देश दे रखे हैं।

 

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।