लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर की गई वीडियो कांफ्रेंसिंग रुम की व्यवस्था
- जब तक न्यायालय द्वारा व्यक्तिगत पेशी के निर्देश न हों, तब तक वीसी से पेशी के माध्यम से न्यायालय में पेश होंगे अधिकारी व कर्मचारी | Kaithal News
कैथल (सच कहूँ/कुलदीप)। Video Conference: जब तक अधिकारियों व कर्मचारियों को न्यायालय द्वारा व्यक्तिगत रुप से न्यायालय में पेशी के निर्देश नहीं होंगे, तब तक कर्मचारी व अधिकारी वीसी के माध्यम से संबंधित न्यायालय में पेश होंगे। इसके लिए लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर विशेष रुप से वीसी कक्ष तैयार किया गया है। जिसमें सभी अत्याधुनिक सुविधाएं जुटा ली गई हैं। Kaithal News
डीसी प्रीति ने कहा कि अब अधिकारियों व कर्मचारियों को व्यक्तिगत पेशी या गवाही के लिए माननीय न्यायालयों में जाने की जरुरत नहीं है। गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के आदेशानुसार लघु सचिवालय के द्वितीय तल पर वीडियो कांफ्रेंस रुम तैयार किया गया है। जहां वीसी से पेशी करवाने की व्यवस्था की गई है। इसके लिए यहां पर कम्प्यूटर, इंटरनेट, कैमरा, डिस्पले यूनिट, डाक्यूमेंट विजुवलाइजेशन, बैठने और निर्बाध बिजली आदि सहित अन्य सुविधाएं मुहैया करवाई गई हैं। Kaithal News
डीसी प्रीति ने ने बताया कि सरकार द्वारा सामान्य काम काज को जल्दी से निपटाने व आमजन के कार्यों के लिए ज्यादा समय देने के उद्देश्य से यह फैसला लागू किया गया है। सभी अधिकारी व कर्मचारी इन निर्देशों की पालना सुनिश्चित करेंगे, ताकि विभिन्न कार्यो के लिए कार्यालयों में आने वाले आमजन को समय दिया जा सके। Kaithal News
यह भी पढ़ें:– होश में आए पंजाब सरकार, मांगे पूर्ण करें, किसानों का उत्पादन बंद करे: चौ. राकेश टिकैत