गुरुग्राम सच कहूँ / संजय मेहरा। गुरुग्राम से चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कटरा एक्सप्रेसवे के जरिए नई वोल्वो बस सेवा शुरू की गई है। जिससे यह यात्रा अब सिर्फ 5 घंटे में पूरी होगी। अब तक गुरुग्राम से चंडीगढ़ जाने के लिए या तो दिल्ली होकर जाना पड़ता था या फिर केएमपी मार्ग का उपयोग करना पड़ता था। जिससे यात्रा में 6-7 घंटे लगते थे। इस नई बस सेवा से यात्रियों को समय की बचत होगी और सफर आरामदायक होगा।
उद्योग एवं वाणिज्य, पर्यावरण, वन, विदेश सहयोग तथा सैनिक एवं अर्धसैनिक कल्याण मंत्री राव नरबीर सिंह के निर्देशानुसार यह सेवा प्रारंभ की गई है। नई बस सेवा के शुरू होने से गुरुग्राम और चंडीगढ़ के बीच यात्रा करने वालों को बेहतर परिवहन विकल्प के साथ-साथ समय की भी बचत होगी। महाप्रबंधक हरियाणा रोडवेज गुरुग्राम भारत भूषण गोगिया ने मंगलवार को बताया कि अब तक यात्रियों को गुरुग्राम से चंडीगढ़ जाने के लिए या तो दिल्ली होते हुए लगभग 7 घंटे या फिर केएमपी एक्सप्रेसवे के जरिए लगभग 6 घंटे का समय लगता था, लेकिन अब कटरा एक्सप्रेसवे के खुलने के बाद यह यात्रा मात्र 5 घंटे में पूरी की जा सकेगी। इस पहल से यात्रियों का समय बचेगा और उनकी यात्रा आरामदायक होगी।