नई दिल्ली (सच कहूँ न्यूज)। आज केन्द्र सरकार ने कई बड़े अहम फैसले लिए गए। सरकार ने सोने की डिमांड पर लगाम कसने के लिए इसके आयात पर शुल्क को बढ़ाया गया। इसके साथ ही केन्द्र सरकार ने पेट्रोल, डीजल और विमानन ईंधन के निर्यात पर भी टैक्स बढ़ाने का फैसला किया। इस फैसले के बाद सोने की कीमतें बढ़ने का अनुमान हैं और वहीं दूसरी ओर डीजल, पेट्रोल और एटीएफ की कीमतें नियंत्रित रखने में मदद मिलने की उम्मीद है।
रुपये बचाने की कवायद
भारत सोने का दूसरा सबसे बड़ा खरीददार है। घरेलु जरूरतों को पूरा करने के लिए भारत को ज्यादातर सोना आयात करना पड़ता है। अगर सरकार के फैसले से सोने की डिमांड कम होती है, तो यह अंतत: रुपये को बचाने में मददगार साबित हो सकती है। सरकार ने सोने पर इंपोर्ट ड्यूटी को 7.5 फीसदी से बढ़ाकर 12.50 फीसदी कर दिया है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।