पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम और मेघालय में मचा सकता है तबाही
नई दिल्ली। अरब सागर से उठे ताउते चक्रवाती तूफान अभी पूरी तरह से शांत भी नहीं हुआ। इसी बीच एक और तूफान के उठने की खबर आ गई है। दरअसल ये तूफान है ‘यास’। बंगाल की खाड़ी में उठने वाले ‘यास’ के निशाने पर ओडिशा और पश्चिम बंगाल रहने की आशंका जताई जा रही है। हालांकि ये कितना खतरनाक होगा, इसका अभी अंदाजा नहीं लगा है। मौसम विभाग के जल्दी ही इसके बारे में विस्तृत जानकारी दिए जाने का संभावना है।
मौसम विभाग विभाग के मुताबिक 22 मई को उत्तर अंडमान सागर और बंगाल की पूर्वी मध्य खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने के आसार हैं। जो इसके बाद के 72 घंटों में चक्रवाती तूफान में तब्दील हो सकता है। ये भी आशंका जताई जा रही है कि ये तूफान 25 या 26 मई को बंगाल की खाड़ी से टकरा सकता है। तूफान के प्रभाव के चलते पश्चिम बंगाल, ओडिशा, असम और मेघालय में 25 मई से हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने के आसार हैं। आशंका ये भी है कि 27 मई को ‘यास’ तूफान ओडिशा के चांदीपुर में पहुंचकर भारी नुक्सान पहुंचा सकता है। बताया जा रहा है कि यास तूफान के मद्देनजर अभी से एहतियाती तौर पर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।