साफ-सफाई नहीं मिलने पर जारी किया जा रहा कारण बताओ नोटिस
भिवानी (सच कहूँ/इन्द्रवेश)। स्वच्छ भारत मिशन के तहत नगर परिषद के माध्यम से शहर में आगामी सप्ताह में स्वच्छता प्रतियोगिता की जाएगी। प्रतियोगिता के दौरान नगर परिषद की टीम शहर के सभी अस्पताल, होटल, रेस्टोरेंट, शिक्षण सस्थानों, सरकारी विभागों के कार्यालयों, वेल्फयेर एसोसिएशन आदि के कार्यालय में निरीक्षण करेगी। इस दौरान यहां पर साफ-सफाई से लेकर बिजली-फिटिंग, पानी निकासी आदि व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया जाएगा। निरीक्षण के बाद नप उक्त संस्थाओं व कार्यालय को स्वच्छता रैंकिंग में स्थान प्रदान करेगी। इस दौरान जिन संस्थाओं में साफ-सफाई व अन्य व्यवस्थाएं सुचारू नहीं मिलती तो नप उन्हें कारण बताओ नोटिस भी जारी कर सकती है।
यहां हम सभी के लिए गौर करने की बात है कि अपने शहर को स्वच्छ बनाने के लिए सभी की नैतिक जिम्मेवारी है। जो संस्थाए पैसे लेकर लोगों को चिकित्सा, भोजन व शिक्षा उपलब्ध करवाते हैं, उनके लिए नियमों की पालना कर शहर को स्वच्छ बनाने व गंदगी न फेलाने की जिम्मेदारी और भी अधिक होनी बनती है। नगरपरिषद शहर को स्वच्छ बनाने में सभी से सहयोग की अपील कर रही है। इसी के चलते नप आगामी सप्ताह को शहर में स्वच्छता प्रतियोगिता का आयोजन करेगी और संस्थाओं का निरीक्षण कर उन्हें रैंकिंग देगी। इसके लिए नगर परिषद द्वारा शहर के सभी होटल, निजी अस्पतालों, संस्थाओं के कार्यालयों, होटल, रेस्तरां आदि की सूची तैयार की जा रही है। नगर परिषद द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के औचक निरीक्षण किया जाएगा।
इस बारे में स्वच्छ भारत मिशन से सिटी टीम लीडर सनी शर्मा ने बताया कि आगामी सप्ताह को शहर में सभी होटल, रेस्टोरेंट, अस्पताल, शिक्षण सस्थानों, कार्यालयों आदि में स्वच्छता व्यवस्था का निरीक्षण किया जाएगा। सफाई के आधार पर ही सभी को नगरपरिषद की तरफ से स्वच्छता रैंकिंग प्रदान की जाएगी। एडीसी राहुल नरवाल ने बताया कि स्वच्छता को अपनाने के लिए लोगों में प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होना भी जरूरी है।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।