लुधियाना में पंजाब कैबिनेट मीटिंग में सीएम भगवंत मान ने लिए कई अह्म फैसले
- पीएयू और स्पोर्ट्स विभाग में होगी नई भर्तियां
- अब कैबिनेट की बैठक पंजाब के अलग-अलग शहरों और गांवों में होगी
- प्राकृतिक आपदाओं से क्षतिग्रस्त फसलों से प्रभावित कृषि श्रमिकों को 10% मुआवजे की घोषणा
लुधियाना। (सच कहूँ/जसवीर गहल) पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार की ओर से पहली बार चंडीगढ़ से बाहर लुधियाना में कैबिनेट मीटिंग (Cabinet Meeting) आयोजित की गई, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। मीटिंग के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि कैबिनेट ने लोकल आॅडिट टीम के लिए 87 पद सृजित करने को हरी झंडी दे दी है। इस टीम के लिए अभी भी स्टाफ की कमी है और भविष्य में अन्य पद सृजित किए जाएंगे। खेल विभाग में ग्रुप ए, बी और सी के लिए स्टाफ की भर्ती होगी।
यह भी पढ़ें:– फतेहाबाद में धमाके से मचा हड़कंप, उड़ी कोल्ड स्टोरेज की छत
देश की सबसे बड़े कृषि विश्वविद्यालयों में एक पंजाब एग्रीकल्चरल यूनिवर्सिटी (पीएयू) के अध्यापकों के लिए सातवें वेतन आयोग की सिफारिशें लागू करने का फैसला किया गया। अध्यापकों को यह लाभ एक जनवरी 2016 से दिया जाएगा। मुख्यमंत्री के अनुसार पहले चरण में पीएयू में लागू होगा, उसके बाद गडवासू और पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी में आयोग की सिफारिशें लागू होंगी। पंजाब के बॉर्डर एरिया अजनाला में स्थित बाबा बुड्ढा जी के स्थान पर प्रबंधकीय बोर्ड बनाने को मंजूरी दी गई। ड्रग्स लेबोरेटरी के लिए पक्के मुलाजिम रखने को मंजूरी दी गई।
बर्बाद होने वाली फसल का मुआवजा
प्राकृतिक आपदा के कारण किसानों की बर्बाद होने वाली फसल का मुआवजा किसानों को देने के साथ खेत मजदूरों को भी मिलेगा। किसान को मिलने वाले कुल मुआवजे की दस प्रतिशत राशि अलग से मजदूरों के लिए रखी गई है। इसके अलावा पंजाब भर में मजदूरों का पंजीकरण करने का काम तेज किया जाएगा, ताकि उन्हें केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाया जा सके।
बैठक में सीएम मान ने ऐलान करते हुए कहा कि खराब फसल के लिए दिए कुल मुआवजे का दस प्रतिशत अब किसानों द्वारा नियोजित मजदूरों को दिया जाएगा। योजना को कैसे लागू किया जाएगा, यह बताते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार जल्द ही मजदूरों का पंजीकरण शुरु करेगी क्योंकि उनमें से बहुत कम पंजीकृत हैं और वे राज्य और केंद्र सरकारों की योजनाओं का लाभ नहीं उठा सकते हैं।
अह्म कदम के तहत पंजाब सरकार ने 1 मई को सरकारी छुट्टी को घोषणा की है। (Cabinet Meeting) यह फैसला मजदूरों के हक में किया गया है। दरअसल, 1 मई को मजदूर दिवस मनाया जाता है, जिसके तहत सरकार ने राज्य के सभी सरकारी कार्यालय, बोर्ड, कॉरपोरेशन और शिक्षण संस्थान में छुट्टी घोषित कर दी है।
पंजाब की सड़कों का बुरा हाल
सीएम ने कहा कि पंजाब की सड़कों का बुरा हाल है। हर सड़क पर टोल प्लाजे बना रखे हैं, लेकिन सड़कें टूटी पड़ी हैं। सबसे पहले टोल प्लाजे खत्म किए जाएंगे। इसके बाद सड़कों का निर्माण किया जाएगा। लोगों को राहत देने के लिए आप सरकार हर संभव कोशिश कर रही है। जिन नेताओं ने आमदन से अधिक संपत्ति बनाई है, विजिलेंस उसकी पड़ताल भी कर रही है। कानून मुताबिक संपत्तियों को सील कर लोकहित कार्यों में पैसा लगाया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जालंधर से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कांग्रेस चुनाव प्रभारी वोट के लिए लोगों को पैसे बांट रहे है। (Cabinet Meeting) सीएम मान ने कहा कि इस बारे में चुनाव आयोग से शिकायत की जा रही है। जो लोगों को खरीदने की कोशिश कर रहे हैं वह जान लें कि वह शहीदों का अपमान कर रहे हैं।
अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter, Instagram, LinkedIn , YouTube पर फॉलो करें।