America’s Got Talent Season 18: …अब अमेरिका में टैलेंट दिखाने पहुंचे गुरुग्राम के टैलेंटेड बच्चे

America's-Got-Talent-Season-18-
  • मुंबई में इंडियाज गोट टैलेंट सीजन-9 में रहे थे सेकेंड रनरअप
  • गरीब घरों के इन बच्चों ने अमेरिका को अपनी कला से किया प्रभावित
  • दिल्ली एयरपोर्ट पर तिरंगा लहराकर अमेरिका में भी तिरंगा लहराने का बच्चों में जज्बा

संजय कुमार मेहरा
गुरुग्राम। अगर आपमें प्रतिभा है और आपको उसे प्रदर्शित करने (America’s Got Talent Season 18) का कोई मंच मिल जाता है तो फिर आप दुनिया को अपनी प्रतिभा से प्रभावित कर सकते हैं। ऐसा ही हुआ है गुरुग्राम के उन आम, गरीब घरों के बच्चों के साथ जिनके माता-पिता या तो मजदूरी करते हैं या फिर किसी के घरों में काम करके अपना घर चलाते हैं।

मुंबई में इंडियाज गोट टैलेंट सीजन-9 में परफोर्मेंस (America’s Got Talent Season 18) के दौरान ही अमेरिका के कला के कद्रदानों की उन पर नजर पड़ी और उन्हें अमेरिका आने का न्यौता दे दिया। अब ये बच्चे अमेरिका के लॉस एंजिल्स शहर में पहुंच चुके हैं, जो वहां पर अमेरिकाज गोट टैलेंट सीजन-18 में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। सरकारी, निजी स्कूलों में पढऩे वाले जो बच्चे गुरुग्राम की गलियों में घूमते हुए खुद की प्रतिभा को निखारते थे, आज उनकी प्रतिभा दुनिया देख रही है। जहां समय मिला, वहीं पर अभ्यास करके इन बच्चों ने खुद को तराशा। इनके मेंटर राव राम सिंह पब्लिक स्कूल कन्हई के संचालक जगदीश यादव ने भी इन बच्चों की प्रतिभा को एक अदद मंच दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। गुरुग्राम में गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस समारोहों में भी इन बच्चों का टैलेंट गुरुग्राम ने देखा।

तब गुरुग्राम से निकलकर मुंबई पहुंची बच्चों की कला

मीडिया के माध्यम से बच्चों की यह एक्रोबेटिक जिम्नास्टिक, योगा कला गुरुग्राम से बाहर निकलकर आर्थिक राजधानी मुंबई पहुंची। वर्ष 2022 में मुंबई में इंडियाज गोट टैलेंट सीजन-9 के माध्यम से इन बच्चों का टैलेंट अमेरिका की नजर में आया। वहां के अमेरिका गोट टैलेंट की टीम ने शो के दौरान उनका चयन अमेरिकाज गोट टैलेंट के लिए किया। वैसे तो अमेरिकाज गोट टैलेंट के सीजन-17 के लिए बच्चों का चयन हुआ था, लेकिन उस समय कई पाबंदियों के चलते वीजा नहीं लग पाया था। अमेरिकाज गोट टैलेंट का सीजन-18 शुरू हो रहा है। इसके लिए गुरुग्राम की टीम के सभी बच्चे गुरुग्राम से अमेरिका के शहर लॉस एंजिल्स पहुंच चुके हैं। अब तक वे दुबई समेत कई देशों में अपनी प्रतिभा दिखा चुके हैं। भारत में उनके अनेक शो हुए हैं।

शौक ने पैदा किया इस क्षेत्र में आगे बढऩे का जज्बा

टीम लीडर राहुल यादव ने अमेरिका से बातचीत में कहा कि वे काफी साल से एक्रोबेटिक जिम्नास्टिक, योगा कला का अभ्यास करते थे। उन्हें इसका शौक था। शौक से रियलिटी शो में जाने का जज्बा पैदा हुआ। अपने कालेज में उन्होंने इस पर काफी काम किया। उनके साथ सागर और सचिन सिंह भी जुड़े। इसके बाद गु्रप बनाया, जिसे वॉरियर स्क्वाड नाम दिया। वे दा वॉरियर्स फाउंडेशन इंडिया चलाते हैं।

राहुल का कहना है कि भारत में इस अद्भुत कला को प्रदर्शित करने के साथ ही उनमें विदेशों में भी इस कला को ले जाने का सपना देखा, ताकि अपने देश का वहां पर प्रतिनिधित्व कर सकें। राहुल यादव के मुताबिक टीम को 10 साल के लिए बिजनेस अमेरिका से विजा मिला है। आगामी 5 अप्रैल 2023 को अमेरिकाज गोट टैलेंट के लिए शूटिंग शुरू होगी। मई या जून में टेलिविजन पर प्रसारण होगा। टीम में शामिल सभी 18 बच्चे गुरुग्राम के सरकारी, निजी स्कूलों से ही पढ़े हैं और कुछ पढ़ रहे हैं। इन स्कूलों में कन्हई का राव राम सिंह पब्लिक स्कूल, चकरपुर का सरकारी स्कूल, सुशांतलोक का सरकारी स्कूल शामिल है।

America's-Got-Talent-Season-18

जोश, जज्बे के साथ अमेरिका पहुंची टीम

भारतीय समय सुबह 11:20 बजे और अमेरिका समय रात्रि 10:50 बजे हुई बातचीत में टीम के साथ गए जगदीश यादव ने कहा कि वे अमेरिका पहुंच गए हैं और सभी में पूरा जोश व जज्बा है। उन्हें पूरी उम्मीद है कि बच्चे अमेरिका में अपनी प्रतिभा की धूम मचाकर अमेरिकाज गोट टैलेंट में जीत दर्ज करेंगे। जीतने के बाद उन्हें एक मिलियन डॉलर इनाम के रूप में मिलेंगे। अमेरिकाज गोट टैलेंट में पहुंची टीम ने वहां पर रिहर्सल शुरू कर दी है। इस आयोजन में विश्वभर से टीमें अपनी प्रतिभा दिखाने पहुंची हैं।

ये हैं टीम में शामिल बच्चे

अमेरिका गई टीम में युवा राहुल यादल (टीम लीडर), सागर, राहुल, सचिन सिंह, सपना यादव, रोहित यादव, कपिल सिंह, प्रज्जवल दूबे, मनजीत यादव, अभिषेक मिश्रा, सुमित कुमार, आशीष कुमार साहू, नीरज के अलावा नाबालिग बच्चे शिवम, आर्यमन, धर्मवीर, भूमि कुमारी शामिल हैं। जगदीश कुमार यादव नाबालिग बच्चों के गार्जियन के रूप में साथ गए हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।