Bharat Gaurav Tourist Train : भारतीय रेलवे के उपक्रम इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने श्रद्धालुओं की अपार मांग को ध्यान में रखते हुए दक्षिण भारत दर्शन यात्रा ट्रेन चलाने का फैसला किया है। यह यात्रा 15 अगस्त को श्रीगंगानगर से रवाना होकर वाया हनुमानगढ़ सादुलपुर जंक्शन चूरू सीकर जंक्शन रिंगस जंक्शन जयपुर जंक्शन सवाई माधोपुर जंक्शन और कोटा जंक्शन से सवारियां लेती हुई जाएगी । इस यात्रा की अवधि 12 दिन की है जिसमे रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी, मल्लिकार्जुन तथा तिरुपति बालाजी दर्शन का मौका मिलेगा। Indian Railways
IRCTC के संयुक्त महाप्रबंधक/ पर्यटन श्री योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि यह भारत गौरव टूरिस्ट ट्रैन कई प्रकार की सुविधाओं जैसे वातानुकूलित थर्ड ए /सी कोच, आधुनिक किचन-कार से सुसज्जित होगी। यात्रा को दो श्रेणियों स्टैण्डर्ड केटेगरी व कंफर्ट केटेगरी में विभाजित किया गया है। स्टैण्डर्ड केटेगरी का मूल्य 32,565/- रखा गया है जिसमे ए सी ट्रैन, नॉन- ए सी आवास तथा नॉन- ए सी बसों की व्यवस्था रहेगी । कंफर्ट केटेगरी का मूल्य 41,670/- रखा गया है जिसके अंतर्गत ए/ सी ट्रैन के साथ ए/ सी आवास एवं ए सी बसों की सुविधा मिलेगी।
15 अगस्त को श्रीगंगानगर से रवाना होगी यात्रा | Indian Railways
यह यात्रा 15 अगस्त को श्रीगंगानगर से रवाना होकर दिनांक 17.08.24 को ट्रैन तिरुपति बालाजी पहुंचेगी जहां यात्रियों को तिरुपति बालाजी के दर्शन कराए जाएंगे । 17.08.24 एवं 18.08.24 को रात्रि विश्राम तिरुपति में रहेगा । ट्रैन 19.08.24 को तिरुपति से रवाना होकर 20.08.24 को रामेश्वरम पहुँच जाएगी जंहा रामनाथ स्वामी मंदिर के दर्शन करवाए जायेंगे एवं रात्रि विश्राम रामेश्वरम में रहेगा । दिनांक 21.08.24 को रामेश्वरम से मदुरै के लिए रवाना होगी तथा शाम को मदुरै में मिनाक्षी मंदिर के दर्शन करवाए जायेंगे तथा रात को ट्रैन कन्याकुमारी के लिए रवाना होगी ।
दिनांक 22.08.24 को सुबह ट्रैन कन्याकुमारी पहुंचेगी जंहा दिन में कन्याकुमारी भ्रमण करवाया जायेगा एवं रात को ट्रैन मल्लिकार्जुन के लिए रवाना होगी । ट्रैन दिनांक 24.08.24 को मल्लिकार्जुन पहुंचेगी जहां यात्रियों को मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन करवाए जाएंगे दर्शन के बाद ट्रेन रात्रि में रवाना होकर दर्शन के बाद ट्रेन रात्रि में दिनांक 24.08.24 को ट्रैन वापसी श्रीगंगानगर के लिए रवाना होगी एवं दिनांक 26.08.24 को श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
कन्फर्म बर्थ के साथ-साथ, होटल-आवास, ट्रांसपोर्टेशन व मन्दिर दर्शन की सुविधा भी प्रदान करवाई जाएगी क इंस्युरेन्स के साथ सरकार/पीएसयू के कर्मचारी इस यात्रा पर वित्त मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आधार पर पात्रता के अनुसार एलटीसी सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं। Bharat Gaurav Tourist Train
यात्री इस पैकेज की विस्तृत जानकारी व्हाट्सएप्प नंबर 9001094705, 8595930998 से भी प्राप्त कर सकते हैं क इन पैकेज की बुकिंग सुविधा आई.आर.सी.टी.सी. की वेबसाइट ६६६.्र१ू३ू३ङ्म४१्र२े.ूङ्मे पर भी उपलब्ध है क इसके अलावा आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय: 708, 7 वी मंजिल क्रिस्टल मॉल, बनीपार्क, कलेक्ट्रेट सर्किल के पास जयपुर, (राजस्थान) में आकर भी करवा सकते है क सम्बंधित विवरण फ़ोन न. 9001094705, 8595930998 से भी लिया जा सकता है क Indian Railways